Thursday, Jun 01, 2023
-->
bigg boss 13 girls to ticket to grand finale

Bigg Boss 13: मिलने वाला है टिकट टू फिनाले, Video में देखें कौन मारेगा बाजी

  • Updated on 10/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) शुरुआत से ही लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय रहा है। इस सीजन को चलते हुए  एक महीना  पूरा हो गया है और कुछ लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई जिसके बाद शो में होने वाली तकरार देखने लायक हो गई है। ऐसे में बिग बॉस के घर में अब एक ऐसा टास्क होने वाला है जिसको जीतने वाला कंटस्टेंट सीधा फिनाले में पहुंच जाएगा।बिग बॉस के इस टास्क के जरिए सिर्फ एक लड़की ही टिकट टू फिनाले तक जा पाएगी। 

क्या है ये टास्क-
टिकट टू फिनाले वाले इस टास्क में घर के तीन लड़के आसीम, पारस, सिद्धार्थ शुक्ला घर की लड़कियों को ऑर्डर देंगे जिसको पूरा करते हुए लड़कियों को जल्द से  जल्द डिलीवरी करनी होगी। जिस भी लड़की के पाइंट ज्यादा होंगे वो उस लड़की को टिकट टू फिनाले  मिल जाएगा।

वहीं हाल ही में बिग बॉस के घर में एक और नए मेहमान की एंट्री हुई है और वो है कांटा लगा फेम  शेफाली जरीवाला। इस वक्त तो शैफाली बिग बॉस के सीक्रेट रूम हैं और वहां से सभी घर वालों पर अपनी नजरें रखी हुईं है। 

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे के आरती सिंह पर भद्दे कमेंट से नाराज हुए कृष्णा, कही ये बड़ी बात

सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह की हो चुकी हैं लड़ाई

इससे पहले घर में कंटेस्टेंटस के बीच नाराजगी देखने को मिली। ये नाराजगी सिद्धार्थ डे और आरती सिंह के बीच थी। बता दें कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया था तो उस दौरान सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह (aarti singh) के खिलाफ गलत बोला था। बता दें  सिद्धार्थ डे के इस व्यवहार से बिग बॉस हाउस में किसी को भी अच्छा नहीं लगा और एक और कंटेस्टेंट भी उनसे गुस्सा हो गया था। वह और कोई नहीं आरती सिंह का भाई कृष्णा अभिषेक थे। इस पर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि मुझे हैरानी होती है कि सिद्धार्थ डे ऐसा कर सकते है। आरती सिंह का भाई कृष्णा अभिषेक ने ये भी कहा कि फैंस को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आ रही। सिद्धार्थ डे को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने ये कहा कि मैं आमने सामने इस पर बात करना चाहता हूं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.