Saturday, Jun 03, 2023
-->
bigg boss ex winner support siddharth shukla

Bigg boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में आया बिग बॉस का ये एक्स winner

  • Updated on 11/12/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) अपने अंतिम पड़ाव पर पहंचने वाला है। शो के शुरुआत से ही पूरा घर दो ग्रुप में बंट गया है पहला सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और दूसरा पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)। घर में रोजना सदस्यों के बीच लड़ाई देखने को मिलती हैं। ऐसे में दोनों ही कंटेस्टेंट की परफोर्मेंस देखकर हर किसी का मानना है कि ये दोनों घर में सभी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

💭 .... . . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #BB13 #BiggBoss13 #RealSid #KeepingUpWithSid

नव॰ 5, 2019 को 1:25पूर्वाह्न PST बजे को Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कई सितारें और कई एक्स कंटेस्टेंट बयान दे चुके हैं कि इस साल के वो सबसे मजबूत उम्मीदवार है। इसके साथ ही अब बिग बॉस के सीजन 3 को जीतने वाले विंदू दारा (Vindu Dara Singh) सिंह भी सिद्धार्थ के पक्ष में एक ट्वीट किया है।जिसमें उन्होंने कहा कि बिग बॉस एक मजबूत खिलाड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव तरीके को आजमाएंगे। वो हर साल ऐसा ही करते हैं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब तक सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना मैदान संभाल रखा है।

सिद्धार्थ -रश्मि के रिश्ते पर बोली शहनाज गिल, कहा- तुम्हारी सेटिंग थी, लेकिन अब क्यों लड़ते रहते हो

इन लोगों की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
घर में छह नए चेहरों की एंट्री हुई है। इन सितारों के नाम शेफाली जरीवाला, अरहान खान, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाउ (विकास पाठक) और हिमांशी खुराना हैं।

Bigg Boss के घर में हिमांशी खुराना को देखकर गुस्से से लाल हुई थी शहनाज
वहीं कुछ समय पहले पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना की शो में एंट्री हुई जिसे देखते हुए घर के अंदर रह रही शहनाज गिल (shehnaaz gill) गुस्से से लाल हो गई थीं और अपने आप को शो से बाहर करने की बात कहने लगी थी। उनकी इस तरह की बातों के बीच लोगों ने उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। जिसमें शहनाज हिमांशी की बॉडी को लेकर कमेंट कर रही थीं। यहां तक कि उनकी तुलना हाथी से करती थी। और वो कहती हैं कि 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम।'

सिद्धार्थ -रश्मि के रिश्ते पर बोली शहनाज गिल, कहा- तुम्हारी सेटिंग थी, लेकिन अब क्यों लड़ते रहते हो

इस पर जब हिमांशी से बात की गई तो उन्होंने बताया,' 'जब मेरा एक गाना रिलीज हुआ था तो शहनाज ने गाने को लेकर निगेटिव टिप्पणियां की थीं और मेरी मां के खिलाफ भी कई बातें कही थीं। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा। शहनाज ने मेरे चेहरे और अपीयरेंस पर कमेंट किया। मुझे बॉडी शेम किया था। तब भी मैं चुप रही थी।'

इसके साथ ही शहनाज भी अपने आप को शो से बाहर करने के लिए कहती है और बिग बॉस को सुनाते हुए कहती हैं कि 'बिग बॉस ने ये बहुत गलत किया है। यही वो लड़की है जिसके साथ मेरा विवाद हुआ था। अब वो यहां आई तो मुझे इग्नोर कर रही है।'

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.