Saturday, Jun 03, 2023
-->
bigg boss house mastermind  immersed in crores anjsnt

Bigg Boss के घर में हुआ बड़ा खुलासा- करोड़ों के कर्जे में डूबा है BB14 का मास्टरमाइंड

  • Updated on 1/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शुरुआत से ही विवादों में रहा बिग बॉस (Bigg Boss) का ये सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। हाल ही में विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर घर का हर सदस्य हैरान रह गया।

Exclusive Interview: राजनेता के ऊपर होती है जिम्मेदारी- अनूप सोनी

क्या है मामला
विकास गुप्ता ने हाल ही में निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, एली गोनी, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक के सामने अपने परिवार के बारे में बताते हुए कहा उनपर 1.8 करोड़ रुपए का कर्जा है। इसी कर्जे को लेकर मैंने इस बार बिग बॉस करने का फैसला लिया और इस कर्जे की वजह से मेरे साथ ही मेरा पूरा परिवार परेशा है।

Raj Kapoor के पाकिस्तान में पुश्तैनी घर के मालिक ने सरकारी मूल्य पर संपत्ति बेचने से किया इनकार

मां के खिलाफ बोला
विकास गुप्ता जब अपनी मां के बारे में बोलने लगे तो उन्होंने कहा कि जिनसे मैं गुजरा हूं, उस हालात को सोच कर देखो। मेरे माता-पिता ने साफ कहा था कि अगर मीडिया में उनके खिलाफ जाएंगे तो प्रॉपर्टी पर दावा खो देंगे। विकास के मुंह से ये सब सुनकर अली ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन विकास बोलते गए और अंत में उन्होंन कहा कि उन्होंने अपनी मां को घर छोड़ने के लिए भी कहा था क्योंकि वह कर्ज में हैं।

रोजना नए - नए ट्विस्ट के साथ शो की टीआरपी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे मेकर्स जल्द ही दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 14 में घर से बेघर हुई जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और मनु पंजाबी घर में दोबारा एंट्री ले सकते हैं।

'तांडव' की टीम को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार, गिरफ्तारी से बचाने की याचिका की खारिज

होगी इनकी Entry
इतना ही नहीं बिग बॉस का सबसे बड़ा सप्राइज तो ये है कि राखी सावंत के पति रितेश भी घर में आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट्रि नहीं हुई है।एक मीडिया रिपोरट् की मानें तो जैस्मिन अपने दोस्त अली गोनी को सपॉर्ट करने के लिए शो में दोबारा से जाएंगी। सूत्रों की मानें तो जैस्मिन 30 जनवरी को सिर्फ एक हफ्ते के लिए क्वॉरंटीन किया जाएगा और फिर वो बिग बॉस के घर में जाएंगी। 

जैस्मिन ने शेयर किया Video
आपको बता दें कि बिग बॉस से बाहर आते ही जैस्मिन ने लगातार कई पोस्ट शेयर किए थे। जिसमें एक वीडियो भी सामने आई थी। इसी वीडिया को देखकर उनके फैंस को आभास हो गया था कि वो घर में वापिस जाएंगी।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जैस्मिन कहती हैं कि अगर मैं बिग बॉस के घर में वापिस जाती हूं तो सबकी ऐसी की तैसी कर दूंगी। इस वीडियो के सामने आने के बाद  जैस्मिन के फैंस के एक बार फिर से उम्मीद की  किरण जगी है कि वो लोग जैस्मिन को एक बार फिरसे बिग बॉस के घर में देखेंगे।

पढ़े बॉलीवुड की बड़ी खबरें...


 

comments

.
.
.
.
.