Sunday, Mar 26, 2023
-->
bigg-boss-winner-coming-in-bigg-boss12-contestant-wild-card-entry

बिग बॉस जीत चुकी इस Contestant की हुई Wild Card Entry, जानिए कैसे हुआ ये गोलमाल

  • Updated on 10/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बिग बॉस के इस सीजन को  मजेदार बनाने के लिए शो के मेकर रोजाना कोई ना कोई ट्विस्ट लेकर आते रहते हैं। हाल ही में शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुईं है। इन दो कंटेस्टेंटे की एंट्री से पूरे घर में हलचल मच गई है। इस बार बिग बॉस 12 को जीतने के लिए बिग बॉस जीत चुकी कंटेस्टेंट को ही वाइल्ड कार्ड सदस्य के रूप में घर में लाया गया है। जी हां आपने सही पढ़ा हम बात कर रहे हैं मेघा धाडे की।मेघा धाडे बिग बॉस मराठी के पहले सीजन की विनर रह चुकी हैं।

मेघा ने बाल कलाकार के तौर पर एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में भी काम किया है। सीरियल्स के अलावा मेघा कुछ मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बिग बॉस मराठी की विजेता होने के नाते ये कहा जा सकता है कि मेघा घरवालों के लिए काफी बड़ा चैलेंज बन सकती हैं।

इस वजह से 15 नवम्बर के दिन शादी कर रहे हैं 'दीपवीर', जाने क्या है खास रिश्ता!

मराठी BB विनर आएंगी बिग बॉस के घर, क्या बनेंगी फाइनलिस्ट?

मेघा जब बिग बॉस मराठी का पहला सीजन जीती थी उसके बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी अचानक बढ़ गई। जिसके बाद उन्हें कई सारे शो के भी सामने से ऑफर आए थे। आपको बता दें कि मेघा बचपन से ही स्कूल में प्ले और थियेटर किया करती थीं।

पहली नजर में दिल हार बैठे थे रणवीर, दीपिका के चेहरे से नहीं हटा पा रहे थे नजर

इसके साथ ही मेघा  कई सारे हिंदी शो में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अगर बात करें सिनेमा की तो मेघा ने  2012 में  अपनी पहली मराठी फिल्म मैटर से डेब्यू किया था। उसके बाद  वो   एक होती रानी, सुपरस्टार, मान सम्मान में भी नजर आई हैं।

मराठी BB विनर आएंगी बिग बॉस के घर, क्या बनेंगी फाइनलिस्ट? 

इसके साथ ही आपको बता दें कि दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रोहित सुचांती हैं। रोहित स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' में अहम और गोपी के बेटे रमाकांत मोदी के किरदार में दिख चुके हैं। इसके अलावा वो सोनी टीवी पर आने वाले शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में भी मुख्य कलाकार के तौर पर दिखाई दिए थे। रोहित इस शो को लगातार फॉलो कर रहे हैं और उनका घर में बस एक ही टारगेट है और वो हैं श्रीसंत। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I myself never feel that I’m sexy. If people call me cute , I am happier 😂❤️😆

A post shared by Rohit Suchanti 😈 (@rohitsuchanti06) on Aug 25, 2018 at 7:23am PDT

रोहित ने बताया कि वह शो में श्रीसंत को पसंद नहीं करते हैं और श्री उनके टारगेट में से एक होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस सीजन में सुरभि राणा उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। रोहित ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस बार सुरभि राणा, दीपक ठाकुर या दीपिका कक्कड़ में से कोई भी शो जीत सकता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.