Saturday, Mar 25, 2023
-->
bihar assembly election 2020 bjp election incharge djsgnt

कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव की तैयारी शुरू! केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक सक्रिय हुई BJP

  • Updated on 5/14/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की भी तैयारी दिखने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। सभी चुनाव प्रभारी चुनावी तैयारी से लेकर बूथ स्तर के मैनेजमेंट को देखेंगे।

कोरोना से करना है बचाव तो फेफड़ों को रखें साफ, जानने के लिए पढ़िए ये खबर

बूथ कमेटी का होगा निर्माण
साथ ही प्रदेश के हर बूथ केंद्र पर सदस्यों की एक कमेटी गठन के लिए कहा गया है जिसे सप्तर्षि नाम दिया गया है। कमेटी में जातीय समीकरण का खासा ध्यान रखा जाएगा। शीर्ष नेतृत्व ने महिला और बच्चों को भी बूथ कमिटी में शामिल करने का आदेश दिया है, जिससे सभी वर्गों के लोगों को साधा जा सके। सभी प्रभारी अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को सौंपेगे। जिसके बाद यह रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास जाएगा। 

कोरोनाः महज दो महीने में PPE किट का दूसरा बड़ा निर्माता बना भारत, विदेशों में बढ़ी मांग

बीजेपी की तैयारी शुरू
गौरतलब है कि बिहार में बड़ी तादाद में दलित और ओबीसी समुदाय से जुड़े लोग हैं। जिसपर राजेडी की पकड़ मानी जाती है। ऐसे में बीजेपी की कोशिश होगी इन समुदायों को अपनी ओर कैसे खिंचा जाए। बता दें, इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक की टीम सक्रिय हो गई है। पार्टी की कोशिश होगी कि कोरोना संकट में केंद्र द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजना बिहार के नीचे तबके के लोगों तक पहुंचे।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें यहां पढ़ें

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.