Sunday, Jun 04, 2023
-->
bihar assembly election pm modi appeals to voters for record voting sohsnt

Bihar Election: अंतिम चरण के लिए PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने की वोटिंग की अपील

  • Updated on 11/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के आज तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मतदाताओं से ट्वीट कर रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील के है। पीएम ने शनिवार को मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।

नीतीश के आखिरी चुनाव पर जारी है 'रण', पप्पू यादव ने किया कटाक्ष

पीएम मोदी की अपील- बनाएं मतदान का नया रिकॉर्ड
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के तहत शनिवार को राज्य के 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।' उन्होंने सभी से मास्क पहनने और उचित दूरी का ध्यान रखने का आग्रह भी किया।

बंगाल दौरे के दूसरे दिन मटुआ समुदाय के सदस्य के घर पहुंचे अमित शाह, खाया खाना.....


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से की ये अपील 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।'

बिहार: अंतिम समय में बदली चुनावी फिजा, माहौल हुआ लालू का बेटा बनाम मोदी


बिहार की प्रगति के लिए करें मतदान- जेपी नड्डा
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।'

योगी सरकार का फरार एंटी CAA-NRC प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, इनाम भी हुआ घोषित


पहले मतदान फिर कोई काम- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा बिहार विधान सभा के लिए, विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के मतदाताओं को अपना अधिक से अधिक वोट बिहार के विकास में देना चाहिए। पहले मतदान फिर कोई काम।

RJD चीफ लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब इस दिन की मिली तारीख

कब आएगा बिहार चुनाव का रिजल्ट
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी मतदान हुआ था। इसके बाद 3 नवंबर को दूसरे चरण के तहत राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो चुका है। राज्य में अब तीसरे चरण में 7 नवंबर यानी आज 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की कुल 243 सीटों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.