Wednesday, Mar 29, 2023
-->
bihar byelection voting concluded in tarapur and kusheshwarsthan  albsnt

Bihar Byelection: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतदान संपन्न, 49.5 फीसदी वोटर्स ने डाले वोट

  • Updated on 10/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार के दो सीट पर आज शाम चार बजे मतदान संपन्न हुआ। इस बाबत चुनाव आयोग ने कहा है कि राज्य के कुशेश्वरस्थान और तारापुर में लगभग  49.5 फीसदी मतदान हुए। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्र पर वोटर्स ने मतदान शुरु किया। अब सबकी नजर आगामी 2 नवंबर पर टिक गई है,जिस दिन चुनाव परिणाम आएंगे।  

कांग्रेस हाईवे पर ही नमाज पढ़ने की देते थे इजाजत, BJP शासनकाल में यह हमें मंजूर नहीं : अमित शाह

बता दें कि जदयू के दो विधायक मेवा लाल चौधरी और शशिभूषण हजारी के मौत से यह दोनों सीट तारापुर और कुश्वेशरस्थान सीट खाली हुई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 30 अक्टूबर को उपचुनाव की तारीख तय की थी। वहीं 2 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। उधर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे किये है। इन दावों की हकीकत जानने के लिये ज्यादा दिन नहीं महज दो दिन इंतजार करने पड़ेंगे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के खिलाफ अत्याचार अतीत की बात नहीं: सुप्रीम कोर्ट

मालूम हो कि तारापुर के नौ उम्मीदवार तो कुश्वेशरस्थान के 8 उम्मीदवार अपने किस्मत आजमाने के लिये मैदान में थे। बिहार में संपन्न यह उपचुनाव महागठबंधन के भविष्य को भी तय कर सकता है। जो गठबंधन विधानसभा चुनाव में नहीं टूट सका,वो उपचुनाव में एकता बिखर गई। राजद ने सबसे पहले एकतरफा फैसला लेते हुए अपना उम्मीदवा खड़ा किया। फिर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए बदले हुए मिजाज का एहसास राजद को करा दिया। जबकि एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटों से जदयू को खड़ा किया। इस उपचुनाव की एक बात और खास रही कि लालू प्रसाद भी चुनाव में प्रचार करते दिखे। लालू के बिहार में आते ही सियासी पारा एकदम तेज हो गया।


 

comments

.
.
.
.
.