Wednesday, May 31, 2023
-->
bihar-chief-minister-nitish-kumar-medical-check-up-delhi-aiims

बिहार के CM नीतीश कुमार आज AIIMS में कराएंगे मेडिकल चेकअप

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज दिल्ली के AIIMS में मेडिकल चेकअप कर वाएंगे। इससे पहले नितीश सितंबर के महीने में भर्ती हुए थे। दरअसल नीतीश पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह अपने इलाज के लिए दिल्ली गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को आंख और घुटने से संबंधित परेशानी है।  

आपको बता दें कि नीतीश कुमार की बीमारी को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी तंज कसते हुए कहा था कि, उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की जाए।  

CBI विवाद पर स्वामी ने लिया आलोक वर्मा का पक्ष, PM मोदी पर बढ़ाया दबाब

तेजस्वी  ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पिछले 7 दिनों से अस्वस्थ है। सभी कार्यक्रम रद्द है। हम मांग करते है कि मुख्यमंत्री जी के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी कर प्रदेश की जनता को संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने बिहार के सीएम के जल्द स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना भी की।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली प्रवास के दौरान वह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए के साथ वाले दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने 4 दिन और बढ़ाई हड़ताल, यात्री परेशान

नीतीश कुमार को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड नंबर 501 में भर्ती कराया गया था। जहां उनका रूटीन हेल्थ चेकअप हो रहा था। नीतीश पहले दिल्ली में अपने नए आवास 6 के कामराज लेन में पहुंचे और यहां विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने वायरल बुखार की शिकायत की थी जिसकी वजह से उन्हें पिछले दिनों अपने कई कार्यक्रमों को रद्द भी करना पड़ा था। एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.