Saturday, Apr 01, 2023
-->
bihar-corona-patient-commits-suicide-by-jumping-from-patna-aiims-prshnt

बिहार: कोरोना मरीज ने पटना AIIMS से कूदकर की आत्महत्या, राज्य में अबतक 5 खुदकुशी के मामले

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार इस समय कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है। ऐसे में एम्स पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 21 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित ने अचानक खुदकुशी कर ली। उसने एम्स अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। मरीज की मौत के बाद एम्स प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया और पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। आत्महत्या करने वाले मरीज की पहचान बिहटा के रोहित कुमार के तौर पर हुई है जो कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में एडमिट था।

भारतीय वायुसेना का बड़ा फैसला, एयर मार्शल चौधरी संभालेंगे भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान

राज्य में अबतक 5 कोरोना मरीजों ने किया आत्महत्या
घटना के बाद के नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव ने बताया कि बिहटा का मरीज रोहित कुमार 2 दिन पहले एम्स आया था उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। डॉक्टर संजीव ने बताया कि उसकी हालत में सुधार देखा जा रहा था लेकिन अचानक उसने किस वजह से खुदकुशी कर ली है फिलहाल कहना मुश्किल है।

डॉक्टर संजीव ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोग ज्यादा कर पहले से डिप्रेशन में थे और कुछ मरीज पॉजिटिव की पुष्टि के बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं और आत्महत्या करने वाले अधिकतर मरीज डिप्रेशन के शिकार होते हैं। बता दे कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस केकारण 5 मरीजों ने आत्महत्या की है। इससे पहले भी एम्स में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

आज अयोध्या जाएंगे CM योगी, मंदिर निर्माण के उद्घाटन की तैयारियों का लेंगे जायजा

राज्य में 33,521 लोग संक्रमित
बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर तेजी से जारी है, यहां का आलम यह है कि एक हजार से ऊपर कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर 1830 नए मामले सामने आए इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,521 हो गया है। अगर बीते 8 जुलाई से बिहार में मिल रहे मरीजों का औसत निकाला जाए तो हर दिन 1200 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं राजधानी पटना में स्थिति और बदतर होती जा रही है, 23 जुलाई के टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पटना के 265 मरीज मिले हैं इसी के साथ पटना में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5347 हो चुका है।

बिहार में कोरोना के कारण 221 लोगों ने अब तक अपनी जान गवा दी है वहीं राहत की खबर है कि 22,832 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.