Friday, Jun 02, 2023
-->
bihar-election-2020-chirag-paswan-reaction-over-ljp-performance-in-assembly-polls-prsgnt

बिहार चुनाव में मिली हार पर बोले चिराग- LJP मजबूत हुई, NDA की जीत को बताया मोदी की जीत

  • Updated on 11/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में एनडीए की जीत और एलजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन को पर पार्टी नेता चिराग पासवान ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा है कि पार्टी इस चुनाव में मजबूत हुई है। पार्टी भले ही हारी है लेकिन पार्टी का वोट शेयर बढ़ा गया है। 

उन्होंने कहा कि पार्टी को इसका लाभ भविष्य में मिलेगा। वहीँ, उन्होंने एनडीए की जीत को मोदी की जीत बताते हुए कहा कि बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह है और यह जीत पीएम मोदी की जीत है। 

इस बारे में चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुँचाया।  जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मज़बूती मिली है।  बिहार की जनता का धन्यवाद।''

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, '' सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े। पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है। लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी। पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है। इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है।''

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, बिहार की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी पर भरोसा जताया है। जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है।यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है।

वहीं, मीडिया के सामने बोलते हुए चिराग ने कहा, मुबारक हो कि बिहार ने लोजपा को प्यार दिया, लगभग 25 लाख मतदाताओं ने 'बिहार पहले, बिहारी पहले' पर भरोसा किया और अकेले चुनाव लड़ते हुए हमने 6% वोट हासिल किए। हमें 'पिच्छलागू पार्टी' कहा जाता था जो केवल दूसरे के समर्थन से कुछ कर सकती है। लेकिन हमने साहस दिखाया।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली है। एनडीए ने 243 में से 125 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट से तीन ज्यादा है। महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली, जबकि एलजेपी के खाते में एक सीट आई है और अन्य को सात सीटें मिली हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.