Sunday, Dec 10, 2023
-->
bihar-election-2020-tejashwi-yadavs-birthday-today-rjd-leader-may-gets-cm-post-prsgnt

बिहार में महागठबंधन की कमान संभाले तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज, क्या जनता देगी जीत का तोहफा?

  • Updated on 11/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए मतदान अब खत्म हो चुके हैं और अब सभी को 10 नवंबर का इंतज़ार है, जब बिहार को उसका नया मुख्यमंत्री मिलेगा। बिहार की सियासत और नई सत्ता पर कौन काबिज होगा इसका पर अब किसका राज आगामी 10 तारीख को पता चल जाएगा। हालांकि, एग्जिट पोल्स (Exits Polls) के नतीजे इस बार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) वाले महागठबंधन (Mahagathbandhan) को आगे बता रह हैं। 

महागठबंधन की कमान अपने हाथों में रखे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) है। ऐसे में अगर एग्जिट पोल्स के रुझान नतीजों में बदले तो बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव का आना लगभग तय है। बिहार की जनता की तरफ से उनके जन्मदिन पर इससे बेहतर और बड़ा सियासी तोहफा नहीं हो सकता है। हालांकि सही नतीजे अभी बाकी है।

एग्जिट पोल्स के अनुसार, राजद का महागठबंधन BJP-जदयू वाले एनडीए गठबंधन के मुकाबले आगे आ सकता है। इसमें तेजस्वी यादव के नीत महागठबंधन को सबसे ज्यादा 128 सीटें, bjp-जदयू गठबंधन को 99, एलजेपी को 6 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं।  बिहार की 243 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 122 है। 

वहीँ, तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सभी समर्थकों से घर में रहने और व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचने की अपील की है। राजद ने ट्वीट में कहा, "सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें।  10 नंवबर को मतगणना के लिए अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें। 

बिहार विधानसभा चुनाव: मतगणना केंद्रों पर CCTV से निगरानी, सुरक्षा कड़ी

इसके साथ ही, रुझानों को देखने हुए राजद नीत महागठबंधन की जीत का अनुमान व्यक्त किए जाने के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने रविवार को अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताया कि वे चुनाव परिणाम को संयम और शिष्टाचार से स्वीकार करेंगे और प्रतिद्वन्द्वियों के साथ किसी तरह के अशिष्ट व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित ट्वीट में राजद ने कहा, 'सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहें और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें।'

बिहार विधानसभा चुनाव : टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में NDA पर भारी महागठबंधन

पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 10 नवंबर को मतगणना के लिये अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें। राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें-10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों, उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। इसमें कहा गया है कि, 'अनुचित आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.