Saturday, Sep 30, 2023
-->
bihar election 54 percent turnout in first phase amid shadow of corona prshnt

Bihar: Corona के साये के बीच पहले चरण में 54 फीसदी मतदान, दिखा उत्साह

  • Updated on 10/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) का आज पहला चरण है। जिसमें 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच मतदान समाप्त हो चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिये बहुप्रतिक्षित मतदान का आगाज आज सुबह 7 बजे हो गया। जो शाम 6 बजे तक चला। जबकि कई सीटों पर 3 बजे मतदान संपन्न हो गए तो कहीं शाम 5 बजे मतदान खत्म हुआ। इस बाबत मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि शाम 6 बजे तक 54 फीसदी मतदान हुए।

राजगीर में नीतीश कुमार अब बागी विधायक पर भड़कें, हुए नाराज

राज्य में हो पहले चरण के 71 विधानसभा सीट पर कुल 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। जिसमें दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करने जा रही है। राज्य के अरवल जिला के कुर्था और अरवल विधानसभा सीट, जहानाबाद जिला के जहानाबाद विधानसभा, घोसी, मखदुमपुर में शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया। जबकि औरंगाबाद जिला के नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा तथा कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा सीट पर 3 बजे ही मतदान खत्म हो गया।

बिहार में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार,कहा- न्यू इंडिया की ताकत से डरा इमरान खान

वहीं बांका के कटोरिया और बेलहर, मुंगेर के मुंगेर विधानसभा तारापुर और जमालपुर, लखीसराय के सूर्यगढ़ा, पटना के मसौढ़ी और पालीगंज, रोहतास के चेनारी,सासाराम और काराकाट, औरंगाबाद के गोह, औरंगाबाद, ओबरा और गुरुआ, गया के शेरघाटी, इमामगंज,बाराचट्टी,बोधगया,टिकारी और रजौली, नवादा के गोबिंदपुर और सिकन्दरा, जमुई, झाझा और चकाई में शाम 4 बजे ही मतदान समाप्त हो गया।

बिहार चुनाव 2020: लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार, ये है कारण

इन सीटों के उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष और 114 महिला प्रत्याशी हैं। इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं।16 जिलों के 71 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है।

Bihar Elections: राहुल गांधी ने की लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील

उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 37.00 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 31.65 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 29.03 प्रतिशत, धोरैया में 35.00 प्रतिशत, बांका में 31.07 प्रतिशत, कटोरिया में 35.38 प्रतिशत एवं बेलहर में 35.12 प्रतिशत, मुंगेर जिला के तारापुर में 33.20 प्रतिशत, मुंगेर में 32.25 प्रतिशत एवं जमालपुर में 30.08 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। 

Live Updates:-

  •  पोलिंग बूथ पर लंबी कतार, एक बजे तक 30 फीसदी वोटिंग   
  • 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान 
  • राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान अपना वोट डालने के लिए जहानाबाद जिले के एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की अलग-अलग कतारें लगी।
  • मोकामा में बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान केंद्र संख्या 23 पर मतदान जारी।
  • बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सासाराम में मतदान केंद्र पर तापमान की जांच और सेनिटाइजेशन से गुजर रहे मतदाता
  • लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार
  • बिहार के जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • मुंगेर की घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव, हम मुंगेर में पुलिस द्वारा गोलीबारी की निंदा करते हैं, जिसमें 1 व्यक्ति मारा गया था। इस डबल इंजन सरकार की निश्चित रूप से इसमें भूमिका थी। हम डीयू के सीएम सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? हम हाईकोर्ट की निगरानी वाली जांच चाहते हैं। 
  • बिहार के मंत्री प्रेम कुमार, गया में अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के लिए एक साइकिल की सवारी करते हैं।
  • पहले चरण में सुबह 8 बजे तक 5% मतदान हुआ
  • गया जिले के चकरबंद क्षेत्र में बूथ संख्या 10 पर अलग-अलग-अभिभावक और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करने वाले सीआरपीएफ जवान तैनात
  • औरंगाबाद में पोलिंग बूथ नंबर 219 पर मतदाताओं की लगी कतार
  • कोविड-19 मानदंडों का पालन करते हुए पालीगंज में बूथ संख्या 43 के बाहर कतार में लगे मतदाताओं के तापमान की जांच की जा रही है।
  • जहानाबाद में मतदान केंद्र पर मतदान नं-170 ईवीएम में गड़बड़ का पता चलने के बाद मतदान विलंबित
  • मुंगेर में बूथ संख्या 56 और 57 पर मतदान, मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने कहा, हमने सभी बूथों पर मतदान की व्यापक व्यवस्था की है। हमने भीड़ से बचने के लिए बूथों की संख्या बढ़ा दी है और उनके पास अधिकतम 1000 मतदाता हैं।
  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 के खिलाफ सावधानी बरतते हुए लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लें। 
  • आरा में मतदान केंद्र संख्या 155 और 156 पर पहले चरण के लिए मतदान जारी
  • लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपना वोट डाला।
  • पहले चरण के लिए मतदान के लिए गया के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे लोग
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर वोट डालने पहुंचे। जहां पहले ही ईवीएम खराब हो गई है।
  • गया में मास्क और दस्ताने पहने मतदान ड्यूटी पर तैनात लोग सैनिटाइजर के साथ मतदान केंद्र पर है।
  • आज से शुरू होने वाले बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान के लिए लखीसराय और गया में मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान

CM रावत के खिलाफ लगे आरोप : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

बिहार चुनाव के पहले चरण में के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख, 76 हजार 396 पुरुष, 1 करोड़ 01 लाख 29 हजार 101  महिला और 599 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 78 हजार 691 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4 लाख 45 हजार 628 नये वोटर अपना वोट डालेंगे। पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य में 31,380 बूथ बनाए गए हैं। 

comments

.
.
.
.
.