नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में फिर जुट गई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम ने मिलकर बिहार को लूटा है।
बिहार की चुनावी रैली में नीतीश कुमार पर फेंके गए पत्थर-प्याज, सीएम बोले- फेंको खूब फेंको....
मोदी सरकार को घेरा कांग्रेस नेता ने कृषि कानून और सड़क के मुद्दे पर कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आजाद किया, कैसे आजाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?
मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं? :बिहारीगंज, बिहार में राहुल गांधी pic.twitter.com/rytt1Du5Bv — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2020
मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं? :बिहारीगंज, बिहार में राहुल गांधी pic.twitter.com/rytt1Du5Bv
इसी तरह राहुल गांधी ने अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना आता है, मोदी जी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि भाइयों-बहनों 22 दिन में हिन्दुस्तान कोरोना को हरा देगा। उसके बाद कहते हैं 22 दिन में हराएंगे, एक काम करो थाली बजाओ। उसके बाद कहते हैं थाली ने काम नहीं किया, चलो मोबाइल की लाइट जलाओ।
बिहार के कटिहार में राहुल का वार “कोरोना के वक्त PM ने नहीं की मजदूरों की मदद, अब मिलेगा जवाब”
राहुल गांधी का आरोप कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने हमारी ही जेब से पैसा निकाल कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया, अरबपतियों को पकड़ा दिया। आपको कहते हैं काले धन से लड़ना है, लेकिन पूरे देश को अब सच्चाई समझ आ चुकी है। उन्होंने कहा कि बिचौलिए हरियाणा और पंजाब में जाकर बेच देते हैं, क्यों? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने नए बिचौलियों के लिए रास्ता साफ किया है। ये छोटे बिचौले नहीं बल्कि सबसे बड़े बिचौलिए अंबानी और अडानी के लिए है। राहुल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े गोदाम बनने जा रहे हैं। आपका मक्का, चावल यहां आप 800 रुपए में बेचते हो और वही मक्का और चावल दुनिया के सबसे बड़े गोदाम में जा रहा है, जो अंबानी और अडानी का है।
बिहार चुनाव: मतदान में भाभी की मदद करनेे गई लड़की को बदमाशों ने रेप कर झाड़ में फेंका
PM ने मजदूरों को एक दिन भी नहीं दिया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मैं सच्चाई का सिपाही हूं। मैं सच्चाई का काम करता हूं। ये कुछ कह लें हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इनको हरा कर दिखाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान की जनता अपना खून-पसीना देती है। बिहार के लोग जब महाराष्ट्र जाते हैं, दिल्ली जाते हैं; अपना खून-पसीना देते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री ने उन मजदूरों को एक दिन नहीं दिया, 5 घंटे भी नहीं दिए।'
बिहार चुनाव: कटिहार में गरजे CM योगी, कहा- सरकार बनते ही घुसपैठिए को दिखाएंगे बाहर का रास्ता
नीतीश-मोदी ने मिलकर बिहार को लूटा राहुल गांधी ने आगे कहा, 'यहां आए सभी युवाओं से मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, नीतीश जी ने भी कहा था लेकिन कहां हैं रोजगार? अगर आपने रोजगार दिए तो आज युवा बेरोजगार क्यों हैं?' उन्होंने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है। बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है। अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है।
अर्नब की गिरफ्तारी पर BJP के रिएक्शन से आग बबूला कांग्रेस, बताया- शर्मनाक
कांग्रेस पार्टी ने की मजदूरों की मदद उन्होंने कहा कि अगर बिहार के किसान को उसका सही दाम नहीं मिलेगा, उस खेत का फायदा उसे नहीं मिलेगा, अगर यहां पर फूड प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होगा या मक्के के प्रोसेस का प्लांट नहीं होगा तो बिहार का मजदूर, किसान दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार ढूंढेगा। राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने मजदूरों के आने-जाने के लिए बस की व्यव्स्था करवाई। हम सरकार में नहीं हैं, लाखों के लिए नहीं कर पाए लेकिन जितने लोगों की मदद हम कर पाए, हमने की।'
राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर मोदी-नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हम सरकार में नहीं फिर भी की मदद
युवाओं से पूछे सवाल राहुल गांधी ने कहा कि कटिहार में हर साल बाढ़ आती है, हर साल आपको नुकसान होता है लेकिन इस नुकसान से उबरने के लिए मोदी जी और नीतीश जी ने क्या किया? आप देश को 20% मक्का देते हो, क्या आपको सही दाम मिलता है? सही दाम दिलवाने के लिए मोदी जी और नीतीश जी ने क्या किया? उन्होंने कहा कि जनसभा में आए सभी युवाओं से मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, नीतीश जी ने भी कहा था लेकिन कहां हैं रोजगार? अगर आपने रोजगार दिए तो आज युवा बेरोजगार क्यों हैं?
बता दें कि राहुल गांधी ने आज बिहार में दो जनसभा की। पहली जनसभा मधेपुरा के उच्च विद्यालय बिहारीगंज में की और दूसरी जनसभा दोपहर डेढ़ बजे आजाद एकेडमी स्कूल हॉस्पिटल रोड अटारी, अररिया में की।
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...