Saturday, Jun 10, 2023
-->
bihar jdu strong leader k.c. cleared his stand regarding tyagi

JDU ने कद्दावर नेता के.सी. त्यागी को लेकर अपना रुख किया साफ

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बुधवार को स्पष्ट किया कि दल के वरिष्ठ और अनुभवी नेता के सी त्यागी को उनके बार-बार अनुरोध पर उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है पर वह पार्टी के ‘‘मजबूत स्तंभ बने रहेंगे''।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शरद पवार ने विपक्षी दलों के नेताओं की बुलाई बैठक

जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची जारी किए जाने के एक दिन बाद पार्टी की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है। नयी सूची में त्यागी का नाम नहीं था । जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने त्यागी का नाम पार्टी के पदाधिकारियों की सूची ने नहीं होने पर गलत संदेश प्रसारित किए जाने पर एक बयान जारी कर अफसोस जताते हुए दावा किया कि वह करीब पांच दशक से राजनीति में सक्रिय रहे हैं ।

बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन करने को तैयार सुप्रीम कोर्ट

बयान में कहा गया है कि त्यागी ने पिछले साल दिसंबर में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद स्वयं को संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था । खान ने त्यागी के बारे में कहा, ‘‘उनके बार-बार अनुरोध पर पार्टी उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने पर सहमत हुई लेकिन वह हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ पार्टी के मजबूत स्तंभ बने रहेंगे।'' 

दिल्ली सरकार के वर्ष 2023-24 के बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ मौजूद : केजरीवाल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.