Monday, Mar 27, 2023
-->
bihar-result-chirag-paswan-ljp-was-given-ticket-to-22-bjp-rebels-leaders-prsgnt

Bihar Election: बीजेपी के 22 बागियों को चिराग ने दिया था टिकट, फिर भी LJP का नहीं हो सका भला

  • Updated on 11/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) इस बार अकेले दम पर चुनाव मैदान में थी। हालांकि इसके लिए लोजपा को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 

लोजपा के साथ भारतीय जनता पार्टी के 22 बागी लोजपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे। बीजेपी के कई बड़े और दिग्गज नेताओं के लोक लोजपा में आकर सिंबल लेने की घटना को चुनाव में इस्तेमाल कर काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन इन बागियों से भी लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा का भला नहीं हो सका। 

बिहार चुनाव में मिली हार पर बोले चिराग- LJP मजबूत हुई, NDA की जीत को बताया मोदी की जीत

इन बागियों ने लोजपा में आ कर एक भी सीट पार्टी को नहीं दिलाने में सफल हुए। बल्कि इनकी वजह से पार्टी की छवि निगेटिव हो गई। बिहार चुनाव के तीनों चरणों में बीजेपी के बागी लोजपा से मैदान में उतरे थे।

लोजपा में जदयू के बागी और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा लोजपा के टिकट से लड़े और हार गये। इन 22 बागियों में से 21 जदयू के खिलाफ उतरे थे। वहीं एक कैंडिडेट बनियापुर से वीआईपी के खिलाफ लड़ा। 

क्या ओवैसी, कुशवाहा और मायावती ने बिगाड़ दिया महागठबंधन का खेल, एक नजर....

बीजेपी के बागियों में से लोजपा म शामिल होकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं में पहले चरण में दिनारा से राजेंद्र सिंह, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज से उषा विद्यार्थी, झाझा से डॉ रवींद्र यादव, जहानाबाद से इन्दू कश्यप, घोषी से राकेश कुमार सिंह, संदेश से श्वेता सिंह और अमरपुर से मृणाल शेखर शामिल थे।

जबकि दूसरे चरण में रघुनाथपुर से मनोज कुमार सिंह, जीरादेई से विनोद तिवारी, गौड़ाबौराम से राजीव कुमार ठाकुर, दरभंगा ग्रामीण से प्रदीप कुमार ठाकुर, महाराजगंज से कुमार देव रंजन सिंह, बनियापुर से तारकेश्वर सिंह, एकमा से कामेश्वर सिंह मुन्ना हैं। 

PM मोदी की 12 चुनावी रैलियों के इन क्षेत्रों पर क्या है NDA का हाल, जानें कितना पड़ा वोटरों पर असर

वहीँ, तीसरे चरण में सुगौली से विजय प्रसाद गुप्ता, रानीगंज से परमानंद ऋषिदेव, अररिया से चंद्रशेखर सिंह बबन, कदवा से चंद्रभूषण ठाकुर, लौकहा से प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, मधेपुरा से साकार सुरेश यादव और बरारी से विभाषचंद्र चौधरी शामिल रहे।

बताते चले कि लोजपा ने कम से कम 30 सीटों पर जद(यू) को नुकसान पहुंचाया है और उसके हार का कारण बन रही है। जद(यू) को अभी तक चार सीटों पर जीत मिली है जबकि 37 सीटों पर वह आगे है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जद(यू) को 71 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.