नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इस साल कुल 761 उम्मीदवार प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए हैं। जिसमें बिहार के रहने वाले और आईआईटी मुम्बई से सिविल इंजीनियरिंग बीटेक शुभम कुमार ने पहली रैंक हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा 2020 नतीजों में टॉप 25 में 13 लडक़े और 12 लड़कियों ने इस बार जगह बनाई है।
स्कूल खोलने की मांग पर मुख्यमंत्री आवास का 25 सितम्बर को घेराव करेंगे अभिभावक, बच्चे और शिक्षक
टॉप 5 में 3 लड़कियां वहीं टॉप 5 की बात करें तो तीन लड़कियों ने जगह बनाई है। देशभर में दूसरे नंबर पर रहीं भोपाल से पढ़ीं जागृति अवस्थी और तीसरा स्थान आगरा यूपी की अंकिता जैन को मिला है। इस वर्ष परीक्षा पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
जेएनवी के 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन हुए शुरू
836 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2020 में सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से पिछड़े 86, पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति से 122, अनुसूचित जनजाति से 61 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इस वर्ष कुल 836 पर नियुक्तियां होनी हैं जिनके लिए 761 उम्मीदवार योग्य घोषित किए गए हैं और 150 को रिजर्व कैटेगरी में रखा गया है। इस वर्ष 180 आईएएस,36 आईएफएस, 200 आईपीएस के अलावा सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के 302 और ग्रुप बी के 118 पद भरे जाने हैं।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्व के टॉप 500 में शामिल हुए भारत के 12 संस्थान
टीना डॉबी की बहन रिया ने हासिल की 15वीं रैंक यूपीएससी रिजल्ट में 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी 2015 के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहीं पहले अतहर आमिर खान से शादी फिर तलाक उन्हें खबरों में बनाए हुए था।
प्रो. योगेश सिंह बने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति
दूसरे प्रयास में शुभम हुए ऑल इंडिया टॉप यूपीएससी परीक्षा में शुभम कुमार को दूसरे प्रयास में इतनी बड़ी सफलता मिली है। जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया टॉप किया है। कटिहार जिले के रहने वाले शुभम ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी थी जिसमें उन्हें 290वीं रैंक मिली थी। बिहार के लाल के ऑल इंडिया टॉप करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुभम को बधाई दी है।
15 दिन बाद जारी होंगे अंक बता दें सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी 3 चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है। सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन पिछले वर्ष 4 अक्तूबर को हुआ था। जिसके लिए 10,40,060 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था जिनमें से 4,82,770 परीक्षा में बैठे। जनवरी 2021 में आयोजित की गई यूपीएसई सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए 10,564 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे। बयान में बताया गया कि इनमें से 2053 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चुने गए।
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...