नई दिल्ली/टीम डिजीटल। आपने आजतक कई बॉयोपिक फिल्में देखी होंगी। जिसमें किसी ऐसी शख्सियत के जीवन को दिखाया जाता है। जिसके बारे में जनता जानना चाहती है। आमतौर पर बॉयोपिक किसी शख्स की मृत्यु के बाद ही बनती है। लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी जैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं। जिनकी बायोपिक जीते-जी बनीं। खैर एक और बायोपिक बनने जा रही है। खासबात यह है कि यह बायोपिक आधारित होगी, एक पुलिस अधिकारी पर। ऐसी महिला पुलिस अधिकारी जिसका गाजियाबाद से गहरा नाता रहा है। बुधवार को वसुंधरा में इस बयोपिक की औपचारिक घोषणा की गई।
लक्ष्मी चौहान द पॉवर ऑफ वुमन होगा फिल्म का नाम
गाजियाबाद में लंबे समय तक तैनात रहीं इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान के जीवन पर यह फिल्म आधारित होगी। फिल्म के निर्देशक लखन चौधरी ने बताया कि फिल्म इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान के जीवन पर आधारित होगी। जिसमें उनके बचपन से लेकर अभी तक के जीवन के बारे में बताया जाएगा। फिल्म 2023 में ही रिलीज होगी। इसे हिंदी, भोजपुरी, तमिल, तेलगू और मलयालम में पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग यूपी में ही होगी।
अपना किरदार खुद निभाएंगी लक्ष्मी सिंह चौहान
इस फिल्म की सबसे खासबात यह है कि इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान खुद इस फिल्म में अभिनय करेंगी और अपना ही किरदार निभाएंगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से वह हर उस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगी। जो उनपर अब तक उठाए गए हैं। इसके अलावा इस फिल्म में वह अपने अब तक के सफर को दुनिया के सामने रखेंगी। कि किस तरह उनका बचपन बीता, कैसे वह पुलिस में शामिल हुईं और पुलिसिंग के दौरान की चुनौतियों और संघर्षों को वह फिल्म के माध्यम से पर्दें पर रखेंगी।
विवादों से रहा है लक्ष्मी सिंह चौहान का नाता
लक्ष्मी सिंह चौहान का विवादों से नाता है। उनपर सबसे बड़ा आरोप 2019 में लगा था। जब एक शख्स ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी सिंह चौहान ने एक मामले में पैसों की बरामदगी में 70 लाख की हेराफेरी की है। इस मामले में लक्ष्मी सिंह चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मियों को ना सिर्फ निलंबित किया गया था। बल्कि उनपर इस मामले में अदालत में मुकद्दमे भी विचाराधीन हैं। हालांकि फिलहाल लक्ष्मी सिंह चौहान आगरा में तैनात बताई जाती हैं।
उद्योग जगत को बजट में लीक से हटकर कदमों के ऐलान की उम्मीद
Electoral Bond, FCRA संशोधन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट...
साथी उद्योगपतियों के सहारे अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला पूर्ण...
राज्यपालों में मोदी के प्रति वफादारी साबित करने की लगी है होड़ :...
एअर इंडिया में पेशाब करने का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत
अडाणी प्रकरण के बीच बजट 2023 को लेकर BJP ने बनाई देशव्यापी रणनीति
AAP ने कर्नाटक विस चुनाव के लिए एजेंडा तय किया, सभी सीटों पर लड़ेगी...
मोरबी पुल कांड : ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक पटेल ने कोर्ट के समक्ष...
उपराज्यपाल ने सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर ‘मंजूरी...
गुजरात : अदालत ने 2013 के दुष्कर्म मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा...