Saturday, Dec 02, 2023
-->
bjp aap government will now acquire private hospitals in delhi amid corona virus covid 19 rkdsnt

कोरोना कहर के बीच सरकार अब दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों को करेगी अधिग्रहित

  • Updated on 4/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच केंद्र सरकार ने अब प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहित करने का योजना तैयार कर ली है। इसके लिए दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्राइवेट अस्पतालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। 

कोरोना पर पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से भी चर्चा कर रहे हैं PM मोदी

 

 कोरोना पर PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से छोटे दल हो जाएंगे वंचित, उठे सवाल

साफ है कि दिल्ली में कोरोना को बढ़ते मामलों ने केंद्र और दिल्ली सरकार की नींदे उड़ा दी है। इसको लेकर अब प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने की योजना बनाई जा रही है। खास बात यह है कि अभी कोरोना से सारे मामले सरकारी अस्पतालों में देखे जा रहे हैं। ऐसे में कुछ प्राइवेट अस्पतालों पर गौर किया जा रहा है, जो कोरोना के केसों बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेंगे।

कोरोना से लड़ रहीं नर्सों-मेडिकल स्टाफ का वेतन कटा, प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर तंज

इसके लिए सरकार कुछ कड़े कदम  भी उठा सकती हैं। माना जा रहा है कि सरकार ऐसे प्राइवेट अस्पतालों को फिलहाल के लिए अपने हाथों में ले सकती है, जो सरकारी सहायता या सरकार की सस्ती जमीनों पर तैयार किए गए हैं। 

कोरोना कहर के बीच इस अहम मुद्दे पर मोदी सरकार से भिड़ी केजरीवाल सरकार

बता दें कि कोरोना पर सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3374 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 472 नए मरीज आए है। इसके साथ ही वायरस की वजह से अब तक 79 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

सबसे ज्यादा युवा हैं कोरोना के शिकार, जानिए किस आयु वर्ग के युवा हैं संक्रमित

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.