Wednesday, Mar 22, 2023
-->
bjp-and-congress-attack-each-other-on-the-pretext-of-corona-albsnt

Corona के बहाने BJP और कांग्रेस का एक-दूसरे पर प्रहार, केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर किया पलटवार

  • Updated on 5/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब देश कोरोना वायरस संकट से उबरने में दिन-रात जुटी हुई है तो ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर नित्य आरोप-प्रत्यारोप करके नीचा दिखाने में लगी हुई है। जिसे कोरोना काल के लिये कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने राहुल गांधी के आरोप पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि दरअसल राहुल गांधी लॉकडाउन लागू करें तो परेशान और ढील दें तो तब भी चिंता जाहिर करके गैर जिम्मेदाराना बयान देने से पीछे नहीं हटते है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। 

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार- लॉकडाउन हुआ पूरी तरह फेल, देश को बताएं क्या है प्लान- B

केंद्र सरकार के कोरोना से लड़ाई का किया बचाव

केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार लगातार कोरोना वायरस से लड़ने के लिये हरसंभव कदम उठाने में पीछे नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से मौत की संख्या बढ़ने की रफ्तार हाल के दिनों में कम हुई है। जबकि रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस संकट की घड़ी में भी दोहरा रवैया सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ में शुरु किये न्याय योजना को देश भर में लागू करने के मांग पर कहा है कि मोदी सरकार शुरु से ही गरीबों के खातें में पैसा देती रही है।  


एक बार फिर Quarantine सेंटर में हुआ डांस, video हुआ वायरल

राहुल ने न्याय योजना को शुरु करने की मांग की

उन्होंने कहा कि पहले से ही अऩेक योजना के तहत मुफ्त राशन से लेकर गरीब महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने और उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस की सुविधा का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए फैसलों पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब,मजदूर और किसानों को सीधे रकम देने से बचते रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में न्याय योजना के तहत किसानों को एकमुश्त पैसा दिया जा रहा है। जिसे केंद्र सरकार को देश भर में लागू करना चाहिये।

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.