नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कंट्रोल में आता दिख रहा है, लेकिन संकट के बादल अब भी मंडरा रहे हैं। वहीं इस बीच पर बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) ने रामलीला मंचन (Ramlila staging) के आयोजन की मांग उठाई है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक कुलभूषण आहूजा के साथ मंगलवार को झंडेवालान मंदिर में रामलीला समितियों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में कोरोना महामारी के दौर में रमालीला का मंचन कैसे किया जाए इस पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कुछ नई गाइडलाइन्स के साथ रामलीला के मंचन के आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए इसके लिए वो राज्य सरकार से बात करेंगे।
गुप्ता ने कहा कि हमें कोरोना काल में रामलीला मंचन आयोजित करने के लिए कई प्रकार के सुझाव मिले हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कम से कम लोगों के बीच इसका आयोजन किया जा सकता है। वहीं इसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जा सकता है।
दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 11 हजार पार
'स्वतंत्रता दिवस समाहोर की तरह हो सकता है रामलीला का मंचन' बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि रामलीला के मंचन पर रोक नहीं लागई जानी चाहिए। इसके आयोजन के लिए हम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बात करेंगे। जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूरी सावधानी के साथ किया गया उसी प्रकार रामलीला का आयोजन भी किया जा सकता है।
दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, जल्द शुरू हो सकती है सुविधा
दिल्ली में 1.39 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब धीमी गति से इजाफा हो रहा है। यहां मंगलवार को 24 घंटों में कोरोना के 1374 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 12 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 54 हजार 741 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 11,068 है। वहीं 1,39,447 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,226 लोगों की जान जा चुकी है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, लाये गए रांची से दिल्ली...
राजधानी में Corona के कुल 197 नए मामले, 10 लोगों की मौत
किसानों ने देहरादून-दिल्ली हाईवे किया जाम, राजधानी की सीमाएं रही सील
दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी अनुमति,राकेश टिकैत ने...
हलवा सेरेमनी से बजट कार्यक्रम की शुरुआत,वित्त मंत्री समेत वरिष्ठ...
मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना
'पराक्रम दिवस' पर PM मोदी- नेताजी फौलादी इरादों वाले व्यक्ति
तमिलनाडु में PM पर गरजे राहुल- तमिलनाडु की बेज्जती करते हैं, CBI, ED...
Signal पर आए WhatsApp जैसे ये नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिल सकेगी ऐसे...
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें