Saturday, Dec 09, 2023
-->
bjp-attempt-to-topple-maharashtra-government-is-immoral-unconstitutional-mamata

महाराष्ट्र में सरकार गिराने की भाजपा की कोशिश अनैतिक, असंवैधानिक : ममता 

  • Updated on 6/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिराने की भारतीय जनता पार्टी की कथित कोशिश की बृहस्पतिवार को आलोचना करते हुए इसे ‘‘अनैतिक और असंवैधानिक’’ तरीका करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझ कर ऐसे समय में महाराष्ट्र सरकार को संकट में डालने का प्रयास किया है जब राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहा है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संघीय ढांचे को भाजपा नीत केंद्र सरकार पूरी तरह से ध्वस्त कर रही है। वे एक अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का मकसद राष्ट्रपति चुनाव : कांग्रेस

  •  

ममता ने महाराष्ट्र की स्थिति को हैरान कर देने वाला बताते हुए कहा, ‘‘लोगों के लिए, जनता के जनादेश के लिए और उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) के लिए हम न्याय चाहते हैं। ’’ एमवीए का नेतृत्व कर रही शिवसेना के बागी विधायक मंगलवार को सूरत गये थे, जहां दिन भर ठहरने के बाद एक चार्टर्ड विमान से वे गुवाहाटी के लिए रवाना हो गये। यह महाराष्ट्र में एमवीए सरकार गिराने की कोशिश प्रतीत होती है। ममता ने सवाल किया, ‘‘आप असम सरकार को संकट में क्यों डाल रहे हैं जब वे बाढ़ का सामना कर रहे हैं? उन्हें (विधायकों को) बंगाल भेज दीजिए और हम उनका अच्छा आतिथ्य सत्कार करेंगे तथा लोकतंत्र का भी ध्यान रखेंगे।’’ 

मोदी, शाह को सत्ता से ‘बेदखल’ करने के लिए कुछ लोग ‘फैला रहे अराजकता’ : रामदेव 

अगर ईडी ने अभिषेक को प्रताड़ित करना जारी रखा तो प्रदर्शन करेंगे 
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से ईडी की पूछताछ पर विरोध जताते हुए पार्टी ने बृहस्पतिवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के चलते एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरुला बनर्जी से कोलकाता स्थित अपने कार्यालय में करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की। रुजिरा यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचीं। उस समय रुजिरा की गोदी में उनका बेटा था। तृणमूल कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार को ‘‘केंद्रीय एजेंसी द्वारा प्रताडि़त’’ करना बंद नहीं किया गया तो उसके कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे। 

बैंक धोखाधड़ी मामले में DHFL, उसके पूर्व चेयरमैन, निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज 

तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन ने आरोप लगाया, ‘‘ सीबीआई और ईडी भाजपा के ‘एजेंट’ की तरह काम कर रहीं हैं और विपक्षी नेताओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। जिस तरह से बिना किसी कारण अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को प्रताडि़त किया जा रहा है, वह अस्वीकार्य है। इसे बंद करना होगा, अन्यथा हम चुपचाप नहीं बैठेंगे। हम इसका विरोध करेंगे।’’   

मैंने मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का पत्र तैयार रखा है : उद्धव ठाकरे

  तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि पार्टी को भयभीत करने के लिए भाजपा ‘घटिया हथकंडे’ अपना रही है।      हालांकि, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का सीबीआई जांच से कोई संबंध नहीं है। आरोप बेबुनियाद हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वे अदालत का रुख कर सकते हैं।’’ 

असम के CM सरमा की पत्नी ने सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का किया केस

comments

.
.
.
.
.