Saturday, Mar 25, 2023
-->
bjp came out in defense of the bulldozer campaign in delhi''''s violence-hit jahangirpuri rkdsnt

दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में बुलडोजर अभियान के बचाव में उतरी भाजपा

  • Updated on 4/20/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को विपक्ष के उन आरोपों का खंडन किया कि राजधानी दिल्ली के जहांगीपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान से मुसलमानों को निशाना बनाया गया। पार्टी का दावा है कि यह एक कानूनी कार्रवाई थी और इसका किसी धर्म से लेना-देना नहीं था। 

AAP ने देश में दंगों को लेकर अमित शाह, भाजपा पर बोला तीखा हमला

 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले में विपक्षी दलों की ओर से की जा रही राजनीति दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के तहत करीब-करीब हर मुद्दे को धर्म से जोड़ती रही हैं। 

माकपा ने जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा में हथियारों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भाजपा सरकार का सवाल है, हमारा एक ही मंत्र है और वह है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। मोदी सरकार की हर परियोजना और नीति समावेशी रही है जिसमें जाति, समुदाय ओर धर्म का भेद किए बगैर समाज के सभी वर्गों को शामिल किया गया है।’’ 

ममता की राज्यपाल से अपील- केंद्र से उद्योगपतियों को एजेंसियों के जरिये ‘परेशान न करने’ को कहें

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के दंगा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बुलडोजर से मकान नहीं, बल्कि देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। राहुल गांधी ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि ‘नफरत के बुलडोजर’ को रोका जाए और उसकी जगह ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए। 

जहांगीरपुरी में बुलडोजर अभियान के बाद सुप्रीम कोर्ट हुआ सक्रिय, दिया आदेश

इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने जहांगीरपुरी इलाके में अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगा दी। न्यायालय ने दंगों के मुस्लिम आरोपियों के मकानों को तोड़े जाने संबंधी जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर संज्ञान लेने के बाद यह आदेश दिया। ज्ञात हो कि जहांगीपुरी में हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी। इसमें आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था।  

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ पर लटकी अनुशासनहीनता की कार्रवाई की तलवार

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.