Thursday, Sep 28, 2023
-->
bjp cancel expulsion of mla kunwar pranav singh champion from haridwar district rkdsnt

BJP ने MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किया माफ, 13 महीने बाद हुई घर वापसी

  • Updated on 8/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भाजपा (BJP) ने सोमवार को हरिद्वार जिले के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) का निष्कासन रद्द करते हुए उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यहां यह घोषणा की। चैंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए भगत ने कहा, ‘‘अपने आचरण के लिए माफी मांगने के बाद चैंपियन का निष्कासन रद्द किया गया है।’’ 

गुलाम नबी के तेवर पड़े ढीले, कहा- राहुल ने ‘सांठगांठ’ वाली कोई बात नहीं की

उन्होंने कहा कि चैंपियन को पार्टी में वापस लेने का फैसला 13 महीने के निष्कासन के दौरान उनके अच्छे आचरण के आधार पर पार्टी ने सामूहिक रूप से कोर कमेटी की बैठक में लिया। पार्टी में वापसी से खुश चैंपियन ने कहा कि भाजपा से बाहर रहते हुए भी वह पार्टी के लिए ही काम करते रहे। चैंपियन में अपने खराब बर्ताव के लिए मीडिया के सामने भी माफी मांगी। गौरतलब है कि उनके खिलाफ लगे कई आरोपों में से एक मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार भी था। 

बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय : सुप्रीम कोर्ट से BJP को लगा झटका

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे तब भी अफसोस था और आज मैं फिर अपने किए पर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। लेकिन निष्कासन की अवधि में भी मैं पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों के लिए काम करता रहा हूं।’’ बार-बार विवादों में घिरे रहने वाले विधायक चैंपियन का एक विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद उन्हें पिछले साल 17 जुलाई को भाजपा ने पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया था। वायरल वीडियो में विधायक अपने समर्थकों के साथ शराब पीते और हाथ में बंदूक उठाये नृत्य करते दिखायी दिए थे। 

कोरोना संकट में पित्रोदा ने शुरू किया सूचना पोर्टल, किसानों की करेगा मदद

रिया ने किया था मुर्दाघर का दौरा, सुशांत के शव पर जाहिर किए थे अपने जज्बात!

इससे पहले, जून 2019 में अनुशासनहीनता तथा नयी दिल्ली में उत्तराखंड निवास में एक पत्रकार को धमकी देने के आरोपों की जांच के बाद चैंपियन को तीन माह के लिए निलंबित किया गया था और पार्टी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी थी। वर्ष 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले नौ विधायकों में चैंपियन भी शामिल थे। बाद में उन्होंने अन्य कांग्रेसी विधायकों की तरह भाजपा का दामन थाम लिया था। 

कोरोना प्रकोप के बीच जेवर एयरपोर्ट के पास 69 कंपनियों को जमीन आवंटित

 

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.