Sunday, Jun 04, 2023
-->
bjp chief nadda said sikhs have been able to get their proper legal identity due to caa rkdsnt

नड्डा बोले- CAA के कारण अपनी उचित कानूनी पहचान हासिल कर सके हैं सिख

  • Updated on 4/14/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिख समुदाय के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगाव उनकी देशभक्ति के कारण है, न कि राजनीतिक है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में उत्पीडऩ का शिकार सिखों को अब मोदी सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के कारण भारत में कानूनी पहचान मिल सकती है। 

सिसोदिया का दावा- हिमाचल में BJP के करीब 1,000 नेता AAP में शामिल होने को तैयार

 

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय की अरसे से लंबित अनेक मांगों को पूरा किया है और वह सिखों तथा सिख धर्म की गहरी समझ रखते हैं एवं देश के लिए उनके बलिदान और साहस के प्रति अपार सम्मान भी रखते हैं। आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर नड्डा ने सिखों की अरसे से लंबित अनेक मांगों का जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार ने इन्हें पूरा किया। इनमें समुदाय के अनेक सदस्यों को एक काली सूची से हटाने की मांग भी शामिल है। 

अब Twitter को ही खरीदना चाहते हैं टेस्ला के CEO एलन मस्क

नड्डा ने मोदी के साथ पार्टी संगठन के लिए काम करने के अपने पुराने दिनों को याद किया जब मोदी पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सिखों के प्रति मोदी का लगाव राजनीतिक नहीं है बल्कि उनकी देशभक्ति की वजह से है और देश तथा इसकी जनता के लिए सिखों के बलिदान की वजह से है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सीएए कानून को लेकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की और कुछ नेताओं ने भी इस बारे में काफी शोर-शराबा किया। 

जेएनयू हिंसा : छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल ने की कुलपति शांतिश्री से मुलाकात, आइशी असंतुष्ट

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राजनीतिक हो-हल्ला मचाने वाले नेता राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को नहीं समझते। क्या वे जानते हैं कि अफगानिस्तान में एक समय 50 हजार से अधिक सिख परिवार थे जो अब 2000 रह गये हैं। वे सिख भाई कहां जाएंगे। जो सिख भाई भारत आ गये वे क्या करेंगे।’’

येचुरी बोले- मोदी सरकार को गिराना सर्वोच्च प्राथमिकता, संयुक्त मोर्चा जीतेगा 2024 का चुनाव

 

नड्डा ने कहा कि ऐसे सिख भाई सीएए के कारण अपनी उचित कानूनी पहचान हासिल कर सके हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह आजादी के बाद पाकिस्तान से आकर जम्मू कश्मीर में बस गये सिखों को अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद उनका उचित कानूनी दर्जा मिल पाया। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों की केजरीवाल के साथ बैठक का किया बचाव 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.