Thursday, Jun 01, 2023
-->
bjp insulted lord hanuman in women body building program: kamal nath after akhilesh yadav

BJP ने महिला बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम में भगवान हनुमान का किया अपमान : कमलनाथ

  • Updated on 3/7/2023

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान हनुमान का ‘अपमान' किया गया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मंगलवार को होलिका दहन से पहले ‘हनुमान चालीसा' का पाठ करने का आह्वान किया।  इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह मुद्दा उठाया था। 

राहुल गांधी ने लंदन में कहा - भाजपा की विचारधारा के केंद्र में ‘कायरता' है

रतलाम में चार और पांच मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने प्रस्तुति दी थी, जिसे लेकर विवाद हो गया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कार्यक्रम स्थल के ‘शुद्धिकरण' के तहत गंगा जल छिड़का और ‘हनुमान चालीसा' का पाठ किया।

राबड़ी से CBI की पूछताछ को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर विपक्षी दलों के नेता 

कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार, आयोजन समिति में शहर के भाजपा महापौर प्रह्लाद पटेल शामिल थे, जबकि इसके संरक्षक पार्टी विधायक चैतन्य कश्यप हैं। नाथ ने कहा कि होली के दिन होलिका दहन के दौरान सभी बुराइयों को जलाकर भस्म करने की सनातन धर्म की परंपरा रही है।

चीन के नागरिक ने अडाणी समूह की गतिविधियों में निभाई संदिग्ध भूमिका : कांग्रेस

उन्होंने ट्वीट किया, “रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। मैं आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।” घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने प्रस्तुति देते हुए नजर आ रही हैं। आयोजन के बाद रतलाम के पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर ‘‘अभद्रता'' के प्रदर्शन का आरोप लगाया।

पिता के अंतिम संस्कार के लिए पहलवान सुशील कुमार को मिली अंतरिम जमानत

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.