Tuesday, Sep 26, 2023
-->
bjp-ipft-alliance-returns-to-power-in-tripura-with-majority

त्रिपुरा में BJP-IPFT गठबंधन ने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की, पीएम मोदी खुश

  • Updated on 3/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 31 सीटें जीतकर इस पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा को 30 सीटें मिली हैं जबकि ‘इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा' (आईपीएफटी) को एक सीट पर जीत मिली है।

फारूक अब्दुल्ला ने ‘प्रधानमंत्री पद के लिए स्टालिन' का समर्थन किया 

  •  

वहीं, भाजपा दो और सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच, निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, ‘‘भाजपा की जीत अपेक्षित थी... हम इसकी व्यग्रता से प्रतीक्षा कर रहे थे। निर्णायक जनादेश के साथ हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।'' साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1,257 मतों के अंतर से हराया। 

जीत को प्रधानमंत्री ने विकास के लिए वोट बताया 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर के इस राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है। उन्होंने नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने के लिए भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि ‘‘डबल इंजन'' की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने मेघालय में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कड़ी मेहनत करती रहेगी।

मोदी सरकार ने थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च' का FCRA लाइसेंस किया सस्पेंड 

  •  

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भाजपा और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद त्रिपुरा! यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है। भाजपा त्रिपुरा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना जारी रखेगी। मुझे जमीनी स्तर पर उनके शानदार प्रयासों के लिए त्रिपुरा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है।'' नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफे को लेकर कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

एनडीपीपी ने 21 सीटें जीती हैं जबकि भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। एनडीपीपी और भाजपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। एनडीपीपी ने 40 और भाजपा ने 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को एक और कार्यकाल के वास्ते जनादेश के रूप में अपना आशीर्वाद देने के निए मैं नगालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं। डबल इंजन की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए सराहना करता हूं जिन्होंने इस परिणाम को सुनिश्चित किया।''

आक्रामक अंदाज में 5 मार्च से घर-घर जाने का अभियान शुरू करेगी AAP  

मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों के रूझान त्रिशंकु विधानसभा का संकेत दे रहे हैं। यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा यहां दो सीटें जीत चुकी है जबकि एक पर उसे बढ़त हासिल है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं। हम मेघालय को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो प्रयास किया, उसके लिए मैं उनका भी आभारी हूं।'' 

महंगाई की मार : HDFC, PNB ने कर्ज पर ब्याज की दरें बढ़ाईं

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.