नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके घर पर नजरबंद किया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का कहना है कि बीजेपी किसानों और सीएम केजरीवाल से घबरा गई है।
सिसोदिया का कहना है कि सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिलने के लिए जाने के बाद से बीजेपी हैरान हैं। जब से सीएम लौटे हैं, उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है, उनके घर पर चारो ओर से बैरिकेडिंग लगा दी गई है। लोगों के प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी डर गई है कि सीएम केजरीवाल भारत बंद के पक्ष में सड़कों पर उतरेंगे और किसानों के लिए बोलेंगे। वे कैप्टन अमरिंदर से कुछ नहीं कहते, क्योंकि दोनों मिले हुए हैं और किसानों को देशद्रोही करार दे रहे हैं।
कृषि कानूनों के समर्थन में आए हरियाणा के किसान, केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को किया खारिज वहीं दूसरी ओर डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली एंटो अल्फोंस ने आम आदमी पार्टी के इस आरोप को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि यह कथन बिल्कुल गलत है। दिल्ली के सीएम होने के नाते, वह जहां चाहे घूम सकते हैं।
विशेष सीपी, दिल्ली का कहना है कि ये दावे पूरी तरह निराधार हैं। वहां बिल्कुल कोई प्रतिबंध नहीं है। सीएम अपनी सामान्य व्यस्तताओं को पूरा करते रहे हैं और अपने आवास से बाहर जाते रहे हैं। शांति बनाए रखने और अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा है।
बता दें कि किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को समर्थन देने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सिंघू बॉर्डर के पास स्थित गुरु तेग बहादुर स्मारक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं।
किसानों की समस्या और मांगें मान्य- केजरीवाल मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि किसानों की समस्या और मांगें मान्य हैं। मेरी पार्टी और मैं शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं। अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। मुझ पर दबाव डाला गया लेकिन मैंने अनुमति नहीं दी।
किसानों का प्रदर्शन : मशहूर पंजाबी कवि सुरजीत पातर पद्म श्री पुरस्कार लौटाएंगे
हमारी पार्टी देशभर में करेगी भारत बंद का समर्थन- केजरीवाल हमारी पार्टी, विधायक और नेता तब से किसानों को सेवादारों के रूप में सेवा दे रहे हैं। मैं यहां सीएम के रूप में नहीं बल्कि 'सेवादार' के रूप में आया हूं। किसान आज मुसीबत में हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। AAP 8 दिसंबर भारत बंद का समर्थन करती है, पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में इसमें भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें...
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को लिया गया हिरासत में
फरहान अख्तर ने शुरू किया Jee Le Zara पर काम, शेयर की यह खास तस्वीर
AAP के इस बड़े नेता को डेट कर रही हैं Parineeti Chopra ! एक साथ हुए...
जान्हवी कपूर ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
Video: पठान के गाने पर Irfan Khan के छोटे बेटे ने किया डांस, किंग खान...
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्य ही...
जब Sunny Deol को पहली बार देख कांपने लगी थीं Priyanka Chopra, पढ़े ये...
बर्थडे के खास मौके पर Kangana ने अपने दुश्मनों से मांगी माफी, वायरल...
BJP ने बिहार समेत 4 राज्यों में बदले अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा को...
"मोदी सरनेम" मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी करार, दो साल जेल की...
इस वेब सीरीज में जल्द नजर आएंगी Ananya Pandey, वरुण धवन ने शेयर किया...