नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi eletion 2020) के ठीक 4 दिन पहले मॉडल टाउन (Model Town) से दो बार निगम पार्षद रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज खुराना (Raj Khurana) ने बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ आप का दामन थाम लिया है। मंगलवार को आप मुख्यालय में आप नेता संजय सिंह (Sanjay singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई।
आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने चुनाव के लिए मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर कपिल मिश्रा (Kapil mishra) को उतारा है। ऐसे में अचानक राज खुराना का आप का दामन थामना बीजेपी के साथ ही कपिलमिश्रा के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
आपको बता दें कि कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) लगातार इन दिनों विवादितबयान दे रहे हैं। इससे पहले मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियों को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा है।
AAP ने जारी किया घोषणापत्र, 24 घंटे बाजार खोलने, बेहतर शिक्षा और साफ पानी का वादा
ये नेता हुए शामिल आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से टीकाराम गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा, भोलेशंकर लक्ष्मीनगर जिलाध्यक्ष, बसपा, नत्थू सिंह पूर्व लोकसभा कॉर्डिनेटर बसपा, राजकुमार पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी, बसपा, बंटी शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी डेलीगेट कांग्रेस व भाजपा के करावल नगर से उत्तराखंड प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल गैरोला अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हुए शामिल दुर्गेश पाठक एवं उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान भी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के एतिहासिक काम व आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आए हैं। संजय सिंह ने सभी प्रतिष्ठित लोगों को आम आदमी पार्टी का पटका और टोपी पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी लोगों का हम आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत करते हैं।
दिल्ली चुनावः BJP का रैप सॉन्ग ‘दिल्ली का टाइम आएगा- अपना मोदी लाएगा...' रिलीज
पार्टी को दिल्ली में मजबूती मिलेगी- संजय सिंह उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार जो विकास के कार्य कर रही है उससे प्रभावित होकर विभिन्न दलों के लोग भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। संजय सिंह ने कहा के इन सभी लोगों के जुडने से पार्टी को दिल्ली में मजबूती मिलेगी पार्टी संगठन और मजबूत होगा।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...