नई दिल्ली/ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को विश्वास नगर के भाजपा विधायक द्वारा आतंकवादी कहने पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इस कदर बढ़ा कि स्पीकर रामनिवास गोयल को सदन की कार्यवाही 50 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। आतंकवादी शब्द पर कड़ा एतराज जताते हुए सत्तापक्ष के सदस्य स्पीकर के आसन के सामने आ गए।
आप विधायकों की मांग पर स्पीकर ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया। सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने भाजपा विधायक की टिप्पणी को सदन का अपमान बताया। हालांकि स्पीकर ने सदन की कार्रवाई से आतंकवादी शब्द को निकालने का आदेश दिया,लेकिन सत्तापक्ष ने इसी शब्द पर सदन में चर्चा कराई और भाजपा को निशाने पर लिया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा द्वारा आप विधायक अमानतुल्लाह खान को चर्चा के दौरान आतंकवादी कहने पर इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा और दिल्ली विधानसभा में विपक्षी भाजपा की नजर में मुसलमान का मतलब आतंकवादी है। यह मानसिकता देश में थोपी जा रही है और सदन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। स्पीकर ने भी इसे बेहद आपत्तिजनक करार दिया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में भाजपा हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाकर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन व इसाई सबका है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। यह किसी एक जाति या धर्म का देश नहीं, बल्कि सभी का है। भाजपा वाले मकान मालिक बनकर इस देश में नहीं बैठ सकते।
पानी पर बोलते हुए आतंकवादी पर आ गए
ओपी शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी को लेकर बोल रहे थे और इस दौरान उन्होंने सरकार के अधिकारियों की आलोचना की। उन्होंने गंदे पानी की समस्या पर सदन के भीतर अफसरों को ठोकने की बात कही,तो सामने बैठे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों विधायकों के बीच बहस शुरू हो गई। शर्मा ने इस दौरान खान को आतंकवादी और गुंडा तक कह दिया।
विपक्ष के नेता को मार्शल ने सदन से निकाला
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में बंग्लादेशी घुसपैठियों पर चर्चा कराने की मांग स्पीकर रामनिवास गोयल से की। लेकिन उन्होंने इस पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया। वे दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सरकार से वक्तव्य देने की मांग भी कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने विपक्ष के नेता को मार्शलों के जरिए सदन से बाहर निकलवा दिया।
विपक्ष के नेता ने कहा कि सरकार अविलम्ब घुसपैठियों की पहचान, उनकी रोकथाम और निष्कासन पर बिल लेकर आए। दिल्ली में अपराध की घटनाओं की रोकथाम के लिए घुसपैठियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि वोटर पहचान पत्र और राशन कार्डों की गहन जांच कर घुसपैठियों को चिन्हित किया जाए।
आदेश की अवहेलना कर रही नौकरशाही
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को अधिकारियों पर जमकर हमला बोला और विभागों में काम नहीं होने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। मंत्रियों ने कहा कि सेवा विभाग दिल्ली सरकार के पास न होने से अधिकारी उनके आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। लिहाजा, मंत्री के निर्णय के बाद काम फाइलों में बंद होकर महीनों पड़े रहते हैं।
मंत्रियों ने कहा कि अधिकारियों ने साढ़े तीन वर्ष बर्बाद कर दिए हैं। स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 3 महीने और बर्बाद कर देंगे तो लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में कोई काम नहीं हो पाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि डाका डालकर सेवा विभाग छीन लिया गया है। उपमुख्यमंत्री से लेकर इमरान हुसैन तक ने कहा कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। आरोप है कि ऐसे हालात पैदा कर दिए जा रहे हैं कि कोई काम नहीं हो पा रहे हैं।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि नौकरशाही पर काम नहीं करने का दबाव बनाया गया है,जिस कारण वे किसी भी फैसले के बाद काम को आगे नहीं बढ़ाते हैं। अधिकारी कहते हैं कि मंत्री अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि विधायक विकास निधि द्वारा विकास के सैकड़ों काम लंबित हैं,जिन्हें तुरंत प्रभाव से पास करने का आदेश पिछले महीने दिया गया,लेकिन विधायक निधि से काम को आज तक आगे नहीं बढ़ाया गया। सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम अक्तूबर महीने तक पूरा किया जाना है, लेकिन अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
बड़े अस्पतालों में फार्मेसी का काम ऑउटसोर्स करने का निर्णय लिया गया, ताकि मरीजों को मुफ्त दवा जल्द मिल सके। लेकिन इस काम को पूरा करने के लिए पिछले एक साल से टेंडर ही जारी नहीं किया गया। करीब 1.40 लाख सीसीटीवी लगाने का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि 94 नए पॉली क्लीनिक खोलने का टेंडर एक साल से जारी नहीं हो पाया है। कई नए अस्पताल खोलने के लिए प्रस्ताव व्यय वित्त समिति से पास हो गए,लेकिन टेंडर जारी नहीं हो पाया।
वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा विभाग द्वारा तबादले के अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाती है, इसलिए यह विभाग महत्वपूूर्ण है। सेवा विभाग को डाका डालकर छीन लिया गया है। अगर एसीबी सरकार के पास आएगी तो भ्रष्टाचार रूक जाएगा।
भाजपा पाक के मंसूबे कर रही पूरा: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विधायक को देखिए-शर्मनाक। भाजपा भारत को हिंदू-मुसलमान में बांटना चाहती है। यही पाकिस्तान चाहता है। भाजपा पाक के मंसूबे पूरे कर रही है। मोदी जी नवाज शरीफ से मिलने पाक क्यों गए, आईएसआई को पठानकोट में जांच के लिए क्यों बुलाया? भाजपा और पाकिस्तानियों के क्या गुपचुप रिश्ते हैं?
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...