Friday, Jun 02, 2023
-->
bjp-mla-from-jayanagar-bn-vijayakumar-passes-away

कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को झटका, प्रचार के दौरान पार्टी विधायक का हुआ निधन

  • Updated on 5/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी एक झटका लगा है। पार्टी के विधायक बीएन विजयकुमार की मौत हो गई है। उनकी मौत चुनाव प्रचार के दौरान गुरूवार रात को हुई। प्रचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और असपताल में जा कर उन्होंने दम तोड़ दिया। 

कर्नाटक: आज लिंगायत समुदाय को लुभाएंगे राहुल गांधी, ये है प्लान

विजयकुमार जयानगर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इसी सीट से वह होने वाले चुनाव में उम्मीदवार भी थे। इससे पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। विजयकुमार की मौत पर पार्टी ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है।

PM मोदी ने किया महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित, कहा-पार्टी के लिए महिला शक्ति अहम

ट्वीट में लिखा कि जयनगर से बीजेपी एमएलए बीएन विजयकुमार का निधन हो गया है। वह जयानगर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इसी सीट से वह होने वाले चुनाव में उम्मीदवार भी थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.