Saturday, Sep 30, 2023
-->
bjp-mla-given-tribute-to-cancer-patient-sonali-bendre

कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे को BJP विधायक ने दी 'श्रद्धांजलि'

  • Updated on 9/7/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैंसर से जंग लड़ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इस समय अमेरिका में अपना इलाज करा रहीं हैं। उनकी सेहत की चर्चा भारत में होती रहती है और सोनाली भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी खबर देती रहती हैें। लेकिन शुक्रवार को महाराष्ट्र के भाजपा विधायक का एक ट्वीट पढ़ कर हैरान रह गए जब उन्होंने सोनाली बेंद्रे के जीवित रहते ही उन्हें श्रद्धांजलि दे दी।

फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने विधायक जी को निशाने पर ले लिया और ट्रोलिंग शुरु हो गई। आपको बता दें कि यह वही विधायक हैं जो हाल ही में लड़की को भगाने में मदद वाले बयान के बाद से सुर्खियों में आ गए थे। अब उन्होंने सोनाली बेंद्रे के जीवित रहते ही उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्क‍िलें खड़ी कर दी है। 

'लैला मजनू' की कहानी शेक्सपियर की लेखनी जितनी अमर : इम्तियाज अली

दरअसल, बीजेपी विधायक राम कदम को व्हाट्स एप पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि, हिंदी और मराठी सिनेमा पर राज करने वालीं और सबकी चहेती सोनाली बेंद्रे नहीं रहीं। इस संदेश की सच्चाई को बिना जाने राम कदम ने अपने टि्वटर पर शेयर कर दिया और साथ ही सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि भी दे दी। ट्वीट शेयर करने के कुछ देर बाद ही विधायक राम कदम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और ट्रोल हो गए।

बीजेपी विधायक राम कदम के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि आप ये अफवाह फैला रहे हैं। हाल ही में राम कदम ने एक और विवादित बयान दे कर लोगों के निशाने पर आ गए थे, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई। उन्होंने कहा था कि अगर आपको लड़की पसंद है और और आपके मां बाप को भी लड़की पसंद है तो लड़की को भगाने में मैं आपकी मदद करूंगा। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.