Thursday, Nov 30, 2023
-->
bjp-mla-surendra-singh-controversial-statement-on-rape

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के विवादित बोल, कहा- भगवान राम भी नहीं लगा सकते रेप पर अंकुश

  • Updated on 7/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अकसर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर घेरे में आ गए हैं। सुरेंद्र सिंह ने उन्नाव रेप केस जैसी घटनाओं पर बयान देते हुए कहा है कि अगर भगवान राम भी आ जाएं तो भी वो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेप की घटना एक सामाजिक प्रदूषण है जिससे कोई भी किसी भी तहर से बच नहीं सकता है।

रेप की घटनाओं पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संविधान और कानून भी इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। अगर इस तरह की घटनाओं को रोकना है तो सभी लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और हर किसी को अपने परिवार की तरह मानना होगा। हर लड़की को अपनी बहन मानना होगा और उस धर्म का पालन भी करना होगा। रेप जैसी घटनाओं पर सिर्फ संस्कार के बल पर ही नियंत्रण पाया जा सकता है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुरेंद्र सिंह रेप जैसी वारदातों पर अपने विवादित बयानों को लेकर घेरे में आए हों। इससे पहले भी उन्होंने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा था कि समाज में आई इस विकृति के लिए सबसे ज्यादा बच्चों के मां-बाप जिम्मेदार हैं। मां-बाप होने के नाते ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चे पर काबू रखें और उन्हें सही शिक्षा दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि लड़कियों का छोटे कपड़े पहनना और आजाद रवैया गलत है क्योंकि यही रेप के अपराधियों को शह देता है।

बीजेपी MLA का बेतुका बयान- बढ़ते बलात्कार के लिए बच्चों के मां-बाप और स्मार्टफोन जिम्मेदार

माता-पिता रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार- सुरेंद्र सिंह
कुछ समय पहले ही रेप पर विवादित बयान देते हुए विधायक सुरेंद्र ने बलात्कार के लिए बच्चों के मां-बाप और स्मार्टफोन को जिम्मेदार ठहराया था। सुरेंद्र सिंह का कहना था कि बच्चों के माता-पिता रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।बच्चों के माता पिता को अपने बच्चों को ध्यान से रखना चाहिए। 15 साल तक के बच्चों को कड़ी देखरेख में रखना चाहिए। उन्हें बाहर घूमने और स्मार्टफोन के इस्तेमाल से रोकना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.