Sunday, Jun 04, 2023
-->
bjp mla want the agencies to complete the probe soon and arrest rhea chakraborty pragnt

सुशांत केस में जांच एजेंसियों से BJP विधायक की अपील, कहा- रिया की हो गिरफ्तारी

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में रोजाना कई आरोपों से घिरी  रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर आज सीबीआई (CBI) ने अपना शिकंजा कस दिया है। आज सीबीआई करीब 5 घंटे से भी अधिक वक्त से रिया से पूछताछ कर रही है।

रिया की हो गिरफ्तारी
इसी पूछताछ के बीच सुशांत सिंह के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने रिया के गिरफ्तारी की मांग की। नीरज कुमार सिंह कहा कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई, ईडी और एनसीबी  की जा रही जांच से नहीं बच सकतीं है। ऐसे में सभी एजेंसियां अपनी जांच पूरी करें और रिया को गिरफ्तार करें।

रिया चक्रवर्ती के दावों को सुशांत की Ex- Girlfriend ने किया खारिज, कहा- मैं और सुशांत...

रामदास अठावले को है ये शक
वहीं रामदास अठावले ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी छवि बनाई थी। ऐसा कोई अभिनेता एकदम आत्महत्या कर सकता है ऐसा नहीं है, मुझे लगता है कि सुशांत भविष्य में बड़ा कलाकार होने वाला था। इसलिए हमें शक है कि आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है और इसी दिशा में CBI को जांच करनी चाहिए।

CBI के बाद सुशांत केस में एक्शन में NCB, रिया को जल्द भेज सकती है समन

सीबीआई कर रही है पूछताछ
बताते चले कि रिया का इस तरह से चैनलों को इंटरव्यू देना, रिया का खुद को बेगुनाह साबित करने का आसान तरीका बताया जा रहा है। हालांकि रिया के खिलाफ कई सबूत सीबीआई के पास हैं। ड्रग को लेकर रिया और उसके दोस्तों के साथ हुई बातचीत की चैट सामने आने के बाद रिया पर ड्रग को लेकर पूछताछ और केस भी दर्ज किया गया है। आज सीबीआई रिया से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि सीबीआई के हाथ कुछ बड़ी जानकरी लगे।

रिया ने किया था मुर्दाघर का दौरा, सुशांत के शव पर जाहिर किए थे अपने जज्बात!

14 जून को मिला था सुशांत का शव

14 जून को मुंबई में स्थित सुशांत के ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी बढ़ने लगी जिसके बाद अब आखिरकार ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके साथ ही ईडी भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

 

comments

.
.
.
.
.