Wednesday, Dec 06, 2023
-->
BJP MLA will become Mahamandaleshwar of Niranjani Akhara rkdsnt

भाजपा विधायक बनेंगे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर

  • Updated on 3/26/2021

हरिद्वार/योगेश योगी। हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर श्री निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनेंगे। 12 अप्रैल से पहले उनका पट्टा अभिषेक किया जाएगा। सुरेश राठौर 12 अप्रैल को अन्य साधु संतों के साथ शाही स्नान करेंगे।

FIR रद्द करने की सुशांत की बहन की याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
 


 शुक्रवार को श्री निरंजनी अखाड़े ने भाजपा विधायक सुरेश राठोर को महामंडलेश्वर बनाने का निर्णय लिया।सुरेश राठौर रविदासाचार्य हैं और रविदास की कथाएं करते हैं।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की एक बैठक में संत रविदास के उपासक  सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर के पद पर सुशोभित करने का निर्णय लिया गया है। तिथि तय कर पट्टा अभिषेक किया जाएगा।  

यूपी में MBBS दाखिला रैकेट: पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार 

विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि श्री निरंजनी अखाड़ा में उन्हें महामंडलेश्वर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अखाड़े की परंपराओं पर खरा उतरने के लिए ईश्वर से कामना करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की चुनावी बॉन्ड की ब्रिक्री पर रोक की मांग वाली याचिका 

राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा स्थगित 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा स्थगित हो गया है राष्ट्रपति का एक और 2 अप्रैल को हरिद्वार - ऋषिकेश का कार्यक्रम प्रस्तावित था। शुक्रवार को राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से उत्तराखंड के मुख्य सचिव को दौरा स्थगित होने की सूचना दी गई। राष्ट्रपति को पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होना था। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने के चलते दीक्षांत समारोह भी स्थगित कर दिया गया है।

 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

'मुन्नी बदनाम' गाने पर एक साथ थिरकीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल

रोमांटिक पोज दे रहे थे मलाइका-अर्जुन, करीना ने सरेआम पूछा यह पर्सनल सवाल

जिम लुक में Fans पर कहर बरपा रही मलाइका, जैकेट ने लुक को बनाया Bold

खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका

पूरे 1 महीने बाद कोरोना निगेटिव आए अर्जुन कपूर, फैंस से कहा- इसे हल्के में ना लें....

अर्जुन और निक की तरह अगर आपको भी है बड़ी उम्र की लड़कियों से प्यार, तो यहां जानें फायदे

 

 

comments

.
.
.
.
.