नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार में कथित भ्रष्टाचार और घोटालों के विरोध में काले कपड़े और पगड़ी पहनी तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पार्टी विधायकों ने ‘‘सदन में लोकतंत्र की हत्या पर दुख'' व्यक्त करने के लिए काले कपड़े पहने थे। उधर, AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के काले कपड़ों पर कटाक्ष किया है।
कंझावला मामला : 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया
यह भाजपा वाले सारे के सारे काले कपड़े पहन कर आए मुझे वह फिल्म याद आ गई नगीना फिल्म थी श्रीदेवी की, उसमें जो अमरीश पुरी थे वह ऐसे काले कपड़े पहनकर बीन लेकर घूमते थे। अगर यह अपनी फोटो अपने पोता-पोती को दिखा दे तो वह भी डर जाएंगे। कर्म तुम्हारे बुरे, कपड़े तुम्हारे बुरे। pic.twitter.com/cN85M12yiB — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 17, 2023
यह भाजपा वाले सारे के सारे काले कपड़े पहन कर आए मुझे वह फिल्म याद आ गई नगीना फिल्म थी श्रीदेवी की, उसमें जो अमरीश पुरी थे वह ऐसे काले कपड़े पहनकर बीन लेकर घूमते थे। अगर यह अपनी फोटो अपने पोता-पोती को दिखा दे तो वह भी डर जाएंगे। कर्म तुम्हारे बुरे, कपड़े तुम्हारे बुरे। pic.twitter.com/cN85M12yiB
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने विपक्षी दल के विधायकों को केजरीवाल नीत सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने तक नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल सरकार तानाशाही और मनमाना रवैया अपनाकर विपक्ष का गला घोंट रही है।''
BSF के पूर्व महानिदेशक पंकज कुमार सिंह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को नियमानुसार उठाने का अनुरोध किया था और यह एजेंडे में भी शामिल था, लेकिन अध्यक्ष ने हमें बोलने नहीं दिया।'' भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि कक्षाओं के लिए कमरों के निर्माण, बसों की खरीद और शराब नीति में घोटाला हुआ है।
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल सक्सेना पर जमकर बरसे सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, केजरीवाल सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमने इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहने थे।'' भाजपा सदस्य अजय महावर ने बसों की खरीद, आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
'AAP' की मान्यता रद्द करने की अर्जी : हाई कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार को जवाब के लिए दी मोहलत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
अदालत ने EWS आरक्षण की याचिका पर केंद्र और जामिया यूनिवर्सिटी का रुख...