Sunday, Oct 01, 2023
-->
bjp-modi-government-protects-those-who-commit-crime-not-daughter-congress

भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है: कांग्रेस 

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ कथित बदसलूकी और शाहबाद डेरी इलाके में किशोरी की निर्मम हत्या के मामलों को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है। पार्टी नेता अलका लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सुनिश्चित करना चाहिए कि यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो।

उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि महिला पहलवानों के विषय पर प्रधानमंत्री मोदी को ‘चुप्पी' तोड़नी चाहिए। अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन पहलवानों को मजबूरी में जंतर-मंतर पर बैठना पड़ा। सरकार नहीं झुकी और अपने अपराधी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाती रही।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘जिस व्यक्ति (बृजभूषण) को जेल में होना चाहिए था, वो कल नए संसद भवन में बैठा हुआ था। यहां पहलवानों से लोकतांत्रिक ढंग से धरने पर बैठने का अधिकार छीन लिया गया।''

लांबा ने आरोप लगाया, ‘‘ये सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है। भाजपा अपराधियों को हिम्मत देने का काम कर रही है। भाजपा के एक अपराधी सांसद को बचाने के लिए पूरा तंत्र और पुलिस प्रशासन संरक्षण दे रहा है।'' उन्होंने दिल्ली में किशोरी की हत्या के मामले को लेकर कहा, ‘‘यह दिल दहला देने वाली घटना है। इसमें सख्त सजा होनी चाहिए। भाजपा और आम आदमी पार्टी को राजनीति करने के बजाय यह बताना चाहिए कि दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों हैं।''

उल्लेखनीय है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

comments

.
.
.
.
.