Thursday, Jun 01, 2023
-->
bjp-mp-consume-cow-urine-daily-says-helpful-in-cancer-treatment

BJP सांसद का दावा - गोमूत्र सेवन से पिता को मिली कैंसर से मुक्ति

  • Updated on 2/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राज्यसभा में शुक्रवार को बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के निजी विधेयक गौ संरक्षण विधयेक, 2007 पर लंबी और जोरदार बहस हुई। इस बहस के दौरान दिलचस्प वाकया सामने आया।बीजेपी के एक सांसद ने बताया कि वह हर रोज गोमूत्र का सेवन करते हैं।

बीजेपी के सांसद शंकरभाई वेगड़ ने राज्यसभा में कहा कि गोमूत्र के नियमित सेवन से वह 76 साल की आयु में भी तंदरूस्त हैं।सांसद साहब यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि गोमूत्र के इस्तेमाल से उनके पिता का कैंसर भी ठीक हो गया।

वेगड़ ने बताया कि वह 10 सालों से गोमूत्र पी रहे हैं।वह हर रोज 10 मिलीलीटर गोमूत्र को गुनगुने पानी में मिलाते हैं और पीते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसके बाद कुछ भी नहीं खाता पीता हूं।और मैं गोमूत्र से तंदरूस्त रहने का जीता जागता उदाहरण हूं।

कासगंज हिंसा: चंदन हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, 14 आरोपी फरार, दबिश जारी

उन्होंने कहा कि अगर किसी को कैंसर की बीमारी है और वह प्रांरभिक अवस्था जैसे कि स्टेज वन या स्टेज टू में है तो गोमूत्र के सेवन से ठीक हो सकता है, और उन्होंने अपने पिता को ठीक होते हुए भी देखा है।

वहीं सपा नेता जावेद अली ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी को उन सभी देशों से नाता तोड़ लेना चाहिए जहां बीफ का इस्तेमाल होता है। जावेद अली ने कहा कि गाय को राष्ट्रीयपशु घोषित कर देना चाहिए।

बता दें कि यह राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लाया था। हालांकि कृषि मंत्री के अनुरोध पर अपना निजी विधेयक वापस ले लिया। स्वामी ने कहा कि वह देशी गायों के संरक्षण के बारे में ठोस कदम उठाने के लिए सरकार को आखिरी मौका दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.