Saturday, Mar 25, 2023
-->
bjp mp giriraj singh trolled over anchor sudhir chaudhary poll on social media rkdsnt

एंकर सुधीर चौधरी पर पोल को लेकर ट्रोल हुए भाजपा सांसद गिरिराज सिंह

  • Updated on 5/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने एक ट्वीट को लेकर  सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने एंकर सुधीर चौधरी पर पोल किया था, लेकिन बाद में अपने अकाउंट को पब्लिक की बजाए प्राइवेट करने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए।

ICMR की बदलती गाइडलाइंस से खुश नहीं हैं बायोकॉन की चैयरपर्सन किरण मजूमदार

टीवी एंकर सुधीर चौधरी को लेकर गिरिराज ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'पहले जिहाद के नाम पर मारकाट अराजकता मचाएंगे फिर अगर इसके खिलाफ कोई आवाज उठाए और सच्चाई दिखाए तो उस पर FIR करेंगे? हिंदुस्तान की भावना के साथ चल रही सुधीर चौधरी और जी न्यूज की मुहिम के साथ हूं ...क्या आप हैं?'

PM मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में ममता ने दिखाए तेवर, केंद्र को दी नसीहत

 

दरअसल, इस पोल पर लोगों ने हां में 54.4 फीसदी और ना के पक्ष में  45.6 फीसदी मत दिया। गौरव पंथी नामक यूजर लिखते हैं, 'एक पोल से फट के फ्लॉवर हो गए @girirajsinghbjp  जी, कि अकाउंट प्रोटेक्ट कर दिए? भारत को ऐसे फ्लॉवर की जरूरत नहीं। प्लीज़ गो टू पाकिस्तान फटे हुए फ्लॉवर जी।'

भूपेश बघेल ने दिया सीएम रिलीफ फंड का हिसाब, कांग्रेस के निशाने पर PM Cares Fund

दिलीप मंडल अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'सोशल मीडिया पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा था। फिर पिछले साल नवंबर महीने में हमलोग ट्विटर पर आए। आज हालत ये है कि भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह अपने पेज पर एक ओपिनियन पोल जीत नहीं पा रहे हैं। प्रोफ़ाइल लॉक करना पड़ा उन्हें। एकता बनाए रखें। सोशल मीडिया का संतुलन बदल चुका है।'

यशवंत सिन्हा ने मुहम्मद बिन तुगलक के बहाने मोदी सरकार के फैसलों पर किया कटाक्ष

बता दें कि गिरिराज के इस ट्वीट पर तरह-तरह के मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले रिपब्लिक टीवी के संपादक व एंकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पालघर मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। इन दोनों ही पत्रकारों को भाजपा का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, जबकि विपक्ष पुलिस कार्रवाई को जायज ठहरा रहा है।

कोरोना संक्रमण : नितिन गडकरी को पसंद आया केरल मॉडल, लेकिन गुजरात...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.