Wednesday, Mar 22, 2023
-->
bjp mp varun gandhi appeals to rbi to save money going into the abyss under modi govt

रसातल में जा रहे रुपये को बचाने के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने RBI से लगाई गुहार

  • Updated on 7/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि जिस प्रकार सरहदों पर तैनात सैनिक राष्ट्र की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार भारतीय रिजर्व बैंक को ‘‘रसातल में जाते रुपये’’ को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे। 

अब हाथरस की कोर्ट ने ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक जुबैर को न्यायिक हिरासत में भेजा

  •  

ज्ञात हो कि स्थानीय शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।   

सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों में जारी तोड़फोड़ अभियान के खिलाफ अंतरिम आदेश देने से किया इनकार

  वरुण गांधी ने इस गिरावट से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट््वीट किया, ‘‘लगातार गिर रहे रुपए के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास। सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह भारतीय रिजर्व बैंक को रसातल में जाते रुपए को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है! हमारी पहचान है!’’  

ISI के लिए जासूसी के आरोप को लेकर हामिद अंसारी ने भाजपा पर किया पलटवार

      अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 79.72 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 79.71 के उच्चतम स्तर तक गया तथा 79.92 रुपये के निचले स्तर तक आया।  अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत बढ़कर 108.36 हो गया।      

मोदी सरकार ने राज्यों के बजट से अलग लिए गए लोन एडजस्टमेंट नियमों में दी ढील

comments

.
.
.
.
.