नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान होना है। तारिखों के ऐलान के बीच पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में बीजेपी को एक अदद चेहरे की कमी खल रही है। ऐसे में टीएमसी बार-बार बीजेपी से पूछती है कि वो अपना सीएम कैंडिडेट का नाम सामने रखें। टीएमसी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहती है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए। टीएमसी के इस हमले का जवाब देते हुए बीजेपी ने बंगाल बीजेपी की महिला नेत्रियों सामने कर दिया है।
बीजेपी ने अपनी महिला नेताओं को कहा बंगाल की बेटी बंगाल बीजेपी ने अपनी नौ महिला नेताओं का पोस्टर जारी किया है और कहा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए बुआ नहीं। साथ ही पोस्टर में बंगाली भाषा के पिशी शब्द का इस्तेमाल किया गया है और इस पोस्टर में बीजेपी ने ममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश किया है। इसमें बीजेपी ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ पिशी-भायपो कहकर करती है।
बीजेपी के इस पोस्टर में बीजेपी नेता देबोश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, भारती घोष और अग्निमित्रा पॉल जैसी महिला नेत्री शामिल हैं। बीजेपी ने इन नेताओं को बंगाल की बेटी बताया है।
बंगाल को चाहिए अपनी बेटी का नारा दरअसल टीएमसी ने बंगाल चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए बंगाल को चाहिए अपनी बेटी का नारा दिया था, इसके साथ टीएमसी ने ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है। बता दें कि टीएमसी दिल्ली से प्रचार करने बंगाल आए नेताओं को बाहरी करार देती रही है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा था कि राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ हैं. हम बंगाल में किसी बाहरी को नहीं लाना चाहते हैं। टीएमसी के नेताओं का कहना है कि ये नेता चुनावी सैर सपाटे के लिए आए हैं। वहीं बीजेपी ने भी नेताओं की पूरी फौज उतार दी है।
294 सीटों पर होना है मतदान बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव की तारीखें अब नजदीक आ रही हैं। यहां 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान होना है। एक अप्रैल को दूसरे फेज का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे फेज का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे 22 अप्रैल को छठे फेज का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें फेज का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी आठवें फेज का मतदान होगा। ऐसे में पहले से ही सभी पार्टियों की तैयारी जोरो पर है। बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...