Monday, Jun 05, 2023
-->
bjp president nadda will visit uttarakhand for four days musrnt

चार दिन के उत्तराखंड दौरे पर आएंगे भाजपा अध्यक्ष नड्डा

  • Updated on 11/30/2020

देहरादून/ब्यूरो। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आएंगे। जेपी नड्डा 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड में रहेंगे और यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे मुख्यमंत्री और पार्टी की कोर कमेटी के साथ भी अलग से बैठक करेंगे।

रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए  राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी  दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे। 5 से 7 दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे।

नड्डा बूथ समिति की बैठक भी लेंगे,जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष  के साथ केवल बूथ समिति के अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह भाजपा की कार्यसंस्कृति ,कार्यकर्ता के सम्मान व समानता का प्रमाण है। राष्ट्रीय अध्यक्ष 5 दिसंबर  को मुख्यमंत्री  व मंत्रिमंडल के साथ बैठक  करेंगे। इसी दिन कोर कमेटी की बैठक होगी।

प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरकत करेंगे। 6 दिसंबर को कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक होगी। प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों, सांसदों विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। मंडल स्तर व उससे ऊपर के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल  बैठक होगी। 7 दिसंबर को बूथ समिति की बैठक होगी। भाजपा अध्यक्ष सोशल मीडिया वॉलिंटियर के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.