Tuesday, Sep 26, 2023
-->
bjp reaction on budget 2020 finance minister nirmala sitharaman rajnath singh

BJP ने Budget 2020 को बताया ऐतिहासिक, कहा- सक्रिय और प्रगतिशील बजट

  • Updated on 2/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद (Parliament) में मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया। 2 घंटे 40 मिनट के भाषण में निर्मला ने देश के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार, किसान, गरीब, पिछड़े समेत कई योजनाओं का ऐलान किया। शिवराज सिंह चौहान ने बजट दूरदर्शी बताया तो राजनाथ सिंह ने इसे भारत के लिए आशाजनक बताया है।

वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा करते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे ये Funny Memes

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि, इस बजट से आने वाले वर्षों में भारत स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। यह एक आशाजनक, सक्रिय और प्रगतिशील बजट है।

सिंह ने कहा कि ये बजट नए और आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा देता है, यह आने वाले वर्षों में देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएगा। उन्होंने आगे कहा, 'बजट में सभी वर्गों के कल्याण और विकास पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित है, इसमें किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है।' रक्षा मंत्री ने कहा, 'बजट से अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसमें विकास को बढ़ाने तथा फिर से मांग पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।'

बजट 2020 पर बोले राहुल गांधी- युवाओं के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि वित्त मंत्री ने दूरदर्शी बजट पेश किया है जिसमें उन्होंने इनकम टैक्स में कटौती का स्वागत किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बजट को ऐतिहासिक बताया। साथ ही उन्होंने मध्यम वर्ग को रहत देने के लिए वित्त मंत्री को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, 'Textile इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक बजट है।आज एंटी डंपिंग जो MMF सेक्टर की बहुत बड़ी चुनौती थी उसका समाधान देने के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं।कर में राहत मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दिवाली से कम नहीं।'

Budget 2020: मध्यम वर्ग के करदाताओं को बड़ी राहत, जानें नया टैक्स स्लैब

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि, 'मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का किसानों के हित में बनाए गए बजट के लिए धन्यवाद करता हूं।'

Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, Budget 2020 की अभी तक की बड़ी खबरें

मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा, 'ये बजट प्रैक्टिकल, परफोर्मिंग और पीपल फ्रेंडली बजट है, हम तूफान से कश्ती निकाल कर लाए हैं, जिस तरह की स्थिति थी, इस बजट में गांव, गरीब, किसान, खेत-खलियान, नौजवान सबका ध्यान रखा गया है। यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला बजट है।'

रचा इतिहासः वित्त मंत्री ने दिया अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, जानें दिलचस्प बातें

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, 'पहले की अपेक्षा काफी बड़ा है, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों के लिए पहले की अपेक्षा बढ़कर पर्याप्त बजट आया है।'

 

 

comments

.
.
.
.
.