देहरादून/ब्यूरो। उत्तराखंड समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। चुनावी मोड में आ चुकी पार्टी ने इस बार युवा कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है। इसके लिए उत्तराखंड में जनवरी के अंत में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भाजयुमो की अध्यक्ष पूनम महाजन भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगी।
पिछले दिनों भापजा प्रदेश मुख्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा था कि इस बार भाजपा अपने युवा कार्यकर्ताओं को फ्रंट पर रखेगी। बाइक रैली के आयोजन से लेकर बूथ स्तर तक मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
जब कांग्रेस सत्ता में आयेगी तभी बनेगा राम मंदिर: हरीश रावत
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा शक्ति पर भरोसा जताया था। इसी कड़ी में 28 और 29 जनवरी को देहरादून में भाजयुमो का सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। भाजयुमो के सदस्यों के अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सदस्यों को भी इसमें भाग लेने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार रणनीति के तहत युवा कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी समझाई जाएगी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है।
सरोज पांडेय रखेंगी सरकार का पक्ष भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय शनिवार को देहरादून आएंगी। यहां पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने के बाद वह पत्रकारों से मुखातिब होंगी। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान आगस्टा और राफेल डील समेत तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर भाजपा का पक्ष रखेंगी। ऐसा ही एक कार्यक्रम नैनीताल में भी आयोजित किया जाएगा।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर