Friday, Jun 09, 2023
-->
bjp-released-animated-video-of-pm-modi-amid-opposition-attitude-on-adani-issue

विपक्ष के तेवरों के बीच भाजपा ने जारी किया PM मोदी का एनिमेटेड वीडियो 

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 'एनिमेटेड वीडियो' जारी किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि विपक्ष की ओर से किए जाने वाली तल्ख एवं निजी टिप्पणियों की परवाह नहीं करते हुए मोदी भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह पर अग्रसर हैं।

शिंदे गुट को असली शिवसेना होने की मान्यता : चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में रखा पक्ष

देश या विदेश में सरकार की आलोचना करना नागरिकों का अधिकार: कपिल सिब्बल

पार्टी ने चार मिनट 30 सेकेंड की अवधि वाला यह वीडियो ट्विटर पर साझा करते करते हुए कहा, ‘‘मुझे तो चलते जाना है।'' इस वीडियो में मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने से लेकर अब तक उनके खिलाफ विपक्ष की ओर से की गई कुछ तल्ख टिप्पणियों का उल्लेख किया गया है। इसमें सोनिया गांधी, मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के संदर्भ में की गई टिप्पणियों का उल्लेख है।

गांधी शांति प्रतिष्ठान में कश्मीर पर जनसभा की इजाजत देने से दिल्ली पुलिस का इनकार

वीडियो में 2024 के लोकसभा चुनाव का कोई सीधा उल्लेख नहीं है, लेकिन इसमें दिखा गया है कि प्रधानमंत्री सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। इसमें दर्शाया गया है कि विपक्षी नेता ‘मौत का सौदागर', ‘चायवाला', ‘चौकीदार चोर है' और ‘गौतम दास' जैसे बयान दे रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की यात्रा पर कोई असर नहीं हो रहा है। 

केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर किया करारा कटाक्ष

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.