Thursday, Mar 30, 2023
-->
BJP should accept defeat in MCD elections mayor elections should be held smoothly: Sisodia aap

BJP को MCD चुनाव में हार मान लेनी चाहिए, ताकि मेयर चुनाव सुगमता से हों: सिसोदिया

  • Updated on 1/24/2023

.नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में वह अपनी हार स्वीकार करे और मेयर के चुनाव सुगमता से संपन्न कराने में मदद करे। दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही मंगलवार को कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना स्थगित कर दी गयी।

NSE को ‘को-लोकेशन' मामले में बड़ी राहत, 625 करोड़ रुपये देने का SEBI का आदेश खारिज 

निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी, जिस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पार्षदों ने ‘मोदी मोदी' के नारे लगाये और आम आदमी पार्टी के प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने भाजपा पर मेयर चुनाव से ‘भागने' का भी आरोप लगाया।

JNU छात्रसंघ के पोस्टर में बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन का ऐलान, कार्यक्रम रद्द करने का आदेश 

सिसोदिया ने कहा, ‘‘सभी ने भाजपा की नौटंकी देखी। जनता एमसीडी में उनके शासन से तंग आ चुकी थी। उन्होंने दिल्ली को कचरे के पहाड़ दिये और पूरी राजधानी को तबाह कर दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्होंने एमसीडी चुनाव से बचने की कोशिश की और जब जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वे मेयर के चुनाव से भाग रहे हैं।''

न्यायाधीश निर्वाचित नहीं होते, इसलिए उन्हें बदला नहीं जा सकता लेकिन... : रीजीजू 

उन्होंने कहा कि भाजपा को एमसीडी चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए और मेयर का चुनाव सुगम तरीके से कराना चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह जो काम नहीं कर सकी, आप का मेयर तेजी से उसे करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि एमसीडी के सदन की बैठक फिर से बुलाई जाए और आज ही मेयर के चुनाव कराये जाएं।'' 

अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में खत्म नहीं हुआ आतंकवाद : दिग्विजय सिंह 


 

comments

.
.
.
.
.