Sunday, May 28, 2023
-->
bjp-should-be-kept-out-of-power-to-protect-constitution-yechury

संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखा जाना चाहिये : येचुरी 

  • Updated on 9/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि संविधान की रक्षा और लोगों के अधिकारों की गारंटी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर रखना चाहिये ।      येचुरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हैदराबाद की मुक्ति में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है और पार्टी इतिहास को तोडऩा-मरोडऩा चाहती है ।  

गुजरात में हार के डर से आप को ‘कुचलने’ की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल

 उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अगर आप भारत को धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में बचाना चाहते हैं, अगर आप भारतीय संविधान की सुरक्षा चाहते हैं और गारंटीकृत अधिकार लोगों को दिलाना चाहते हैं, अगर मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि केंद्रीय एजेसियों का दुरुपयोग सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक हथियार के तौर पर न हो, तो आपको भाजपा को राजनीतिक ताकत बनने और सत्ता में बने रहने से रोकना होगा।’’  

गुजरात चुनाव से पहले पूर्व CM वाघेला ने KCR से की मुलाकात, सियासत गरमाई  

    उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की रैली और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विभिन्न नेताओं के साथ बैठक धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साझा एजेंडे के तहत एक साथ लाने की पहल है।  येचुरी ने कहा कि भाजपा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर हैदराबाद राज्य के अनुबंध पर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आना चाहती है, इसलिए वह इतिहास को तोड़-मरोड़ रही है और सांपदायिकता को बढ़ावा दे रही है।  वाम नेता के अनुसार, वे लोग (भाजपा) 17 सितंबर को निजाम के ‘‘आत्मसमर्पण दिवस’’ के रूप में मना रहे हैं।   

बेरोजगारी दर सबसे ऊंचे स्तर पर, BJP सरकार की केवल अमीरों को बचाने में रुचि: राहुल गांधी 

 

 

 

 

comments

.
.
.
.
.