Wednesday, Oct 04, 2023
-->
bjp tejindra pal singh bagga now target congress indira gandhi after rajiv gandhi rkdsnt

भाजपा के तेजिंद्र बग्गा ने अब राजीव गांधी के बाद इंदिरा गांधी पर साधा निशाना

  • Updated on 5/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूथ कांग्रेस द्वारा अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता तेजिंद्र पाल सिंह बग्गा के तेवर कांग्रेस के खिलाफ अब और तीखे हो गए हैं। बग्गा ने अब तरह-तरह से कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के बाद उनकी मां व पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर भी नहीं छोड़ा है। 

अर्णब गोस्वामी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंटीरियर डिजाइनर सुसाइड मामला फिर खुला

बग्गा ने अपने ट्वीट में इंदिरा गांधी को पंजाब में खालिस्तान आतंकवाद की जननी बताया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है। कुछ बग्गा के इस विचार का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ विरोध में भी ट्वीट कर रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है,  'इंदिरा गांधी पंजाब में खालिस्तान आतंकवाद की जननी हैं।'

मुंबई, पुणे होंगे सेना के हवाले- इस फेक संदेश पर मुंबई पुलिस ने किया जनता को अलर्ट

बता दें कि यूथ कांग्रेस ने बग्गा के खिलाफ 24 मई को छत्तीसगढ़ के कांकेर में एफआईआर दर्ज कराई थी। यह एफआईआर राजीव गांधी पर लगातार अपमानजनक टिप्पणी कर सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने के प्रयासत में कांकेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने दर्ज कराई थी। कांग्रेस का कहना था नफतरत के किसी वायरस को नहीं बख्शा जाएगा। 

गुजरात में कोरोना फैलने का सीधा संबंध अहमदाबाद में ट्रंप के इवेंट से है: यशवंत सिन्हा

बग्गा ने इस एफआईआर के बाद अपने ट्वीट में लिखा था, राजीव गांधी हत्यारे थे, इसे में दोबारा कह रहा हूं। आपको जो कुछ भी करना हो, कर लो। "दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे,  जगह है कितनी जेल में तेरे,देख लिया है देखेंगे"

प्रवासियों मजदूरों पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान पर प्रशांत भूषण ने ली राहत की सांस

छत्तीसगढ़ में ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इसके लिए रायपुर पुलिस ने नोटिस जारी किया था, लेकिन पात्रा नहीं पहुंचे इसके बाद पुलिस ने फिर नोटिस जारी कर दोबारा पेश होने को कहा है। 

कोरोना के बहाने महाराष्ट्र की सियासत गर्म, राणे के बाद फडणवीस भी हुए सक्रिय

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.