नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी भी शामिल होने वाली है। 1 जून को राज्य स्तरीय जातिगत जनगणना के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलाई गई है।
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने 10 मई को जनगणना नहीं होने पर पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च निकालने की धमकी दी थी। इसके बाद 11 मई को इस मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नीतीश ने जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया।
राजद और जदयू दोनो ही दल कई सालों से जातिगत जनगणना की अपनी मांग को लेकर मुखर रहे हैं। केंद्र में पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2010 में राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना की मांग पर सहमति जताई थी, लेकिन पिछले दशक के दौरान एकत्र किए गए आंकड़ों को पर आगे कभी काम नहीं किया जा सका।
जातिगत जनगणना के डेटा को सार्वजनिक करने के लिए वर्षों की मांग के बाद राजद और जदयू ने हाल ही में इसे राज्य स्तर पर करने के विचार का समर्थन किया है। उन्होंने तर्क दिया है कि जातियों की गिनती इस बात का सही आकलन करेगी कि उन्हें आरक्षण कोटा से कैसे फायदा हुआ है।
सत्तारूढ़ एनडीए के सहयोगियों ने जातिगत जनगणना को रोकने के लिए बीजेपी की आलोचना की थी है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जाति जनगणना में देरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।एनडीए के सदस्य हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस मामले में बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
पंजाब में नए मंत्रियों को विभाग आवंटित, अमन अरोड़ा को मिला शहरी विकास
राहुल गांधी के बयान का मामला: टीवी एंकर को छत्तीसगढ़ की बजाए यूपी...
योगी सरकार के 100 दिन के मौके पर अखिलेश यादव ने तबादलों पर सवाल उठाए
उदयपुर हत्याकांड में जांच का दायरा बढ़ाए NIA : राजस्थान कांग्रेस
आतंकी तालिब हुसैन शाह को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, उठाए...
दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने आजम खान की पत्नी, बेटे को तलब किया
राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म, PM Modi भी आएंगे नजर
राज कुंद्रा ने Eiffel Tower के पास लगाया पंजाबी लड़का, देखें Shilpa...
दिल्ली- NCR को मिलेगी उमस भरी गरमी से राहत, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी