Sunday, Apr 02, 2023
-->
bjp-told-the-khalistani-agenda-to-the-farmer-movement-djsgnt

भाजपा ने किसान आंदोलन को बताया खालिस्तानी एजेंडा, ट्वीट कर कही ये बात

  • Updated on 11/28/2020

नई दिल्ली/ शेषमणि शुक्ल। भाजपा (BJP) का आरोप है कि पंजाब के किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। भाजपा आईटी सेल ने एक वीडियो जारी किया है, जो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में एक किसान कहता दिख रहा है कि इंदिरा ठोक दी, मोदी की छाती पर...। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

किसानों दिल्ली आने की अनुमति, बुराड़ी के निरंकारी मैदान में करेंगे प्रदर्शन

ट्वीट किया वीडियो
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कथित वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह किस तरह का किसान आंदोलन है? क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह आग से खेल रहे हैं? कांग्रेस कब समझेगी कि उग्र तत्वों के साथ गठबंधन वाली सियासत के दिन लद गए। वीडियो में एक किसान कहता दिख रहा है कि 3 दिसंबर को बैठक है। देखते हैं कुछ हल होता है। अगर उसमें कोई हल नहीं निकला तो ये वेरीकेड्स क्या है, हम तो इनको ऐसे ही उड़ा देंगे।

सुशील कुमार मोदी को बिहार से राज्यसभा के लिए बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

वीडियो की पुष्टि नहीं
हमारे जो शहीद हुए हैं ऊधम सिंह, कनाडा की धरती पर जाकर गोरों को ठोक सकते हैं तो ये दिल्ली तो कुछ भी नहीं। ये तो इतना है कि इंदिरा ठोक दी, मोदी की छाती पर। इस कथित वीडियो की सत्यता का पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में एक खबर साझा की गई है, जिसमें बरनाला में आंदोलनरत किसानों के एक समूह द्वारा भिंडरावाला का फोटो-बैनर लगाकर खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी करने का जिक्र है। मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्तूबर 1984 को उनके बॉडीगार्ड ने ही हत्या कर दी थी।

देश की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत की आई गिरावट

भाजपा ने किया रिट्वीट
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी संबंधित वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा कि किसान आंदोलन राजनीति से प्रेरित है, जिसके पीछे कांग्रेस है। जिन्होंने खालीस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, वे कभी भी किसान नहीं हो सकते। किसान राष्ट्रभक्त होता है और वह कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकता। जो लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, वे कांग्रेस के एजेंट हैं।

मुस्लिम वोटों के सहारे चलती है ओवैसी की सियासत, 51 में से सिर्फ 5 उम्मीदवार हिंदू

दिल्ली भाजपा से ही जुड़े इम्प्रीत सिंह बख्शी ने सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह किया है कि जो लोग पंजाब के किसानों को खालिस्तानी होने की तोहमत लगा रहे हैं, वह ठीक नहीं है। वे सभी भी हमारे भाई-बहन हैं और बड़े हैं। वे संभवतः कांग्रेस, अकाली और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा भ्रमित किए गए हैं।

किसान आंदोलन पर बोले राहुल गांधी, ये तो बस शुरुआत है, वापस लेने होंगे मोदी सरकार को काले कानून

किसान आंदोलनरत हैं
बता दें कि पंजाब-हरियाणा के किसान तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलनरत हैं। वे बीते दो दिनों से दिल्ली आने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा सीमा पर पंजाब के किसानों को रोक दिया गया। उन पर पानी की बौछारें की गईं और आंसू गैस के गोले दागे गए। इससे सियासत भी गरमा गई है और कांग्रेस ने किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े होने का ऐलान करते हुए आंदोलन को समर्थन दे दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.