Thursday, Jun 01, 2023
-->
BJP took a dig at the cost of Rahul''s T-shirt, Congress retaliated

भाजपा ने राहुल की टीशर्ट की कीमत को लेकर कटाक्ष किया, कांग्रेस ने किया पलटवार

  • Updated on 9/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से अधिक होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो।’’ इस पर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देते हुए पलटवार किया और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है।   

2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष एकजुट होगा : ममता 

  भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये राहुल गांधी की एक तस्वीर और ‘बर्बरी’ ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की। सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान, जो टीशर्ट पहनी उसकी कीमत 41,257 रुपये है।  भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भारत, देखो।’’  इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘‘अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है? ’’     

हरियाणा: केजरीवाल ने की आदमपुर उपचुनाव में AAP को वोट देने की अपील


‘भारत जोड़ो’ यात्रा से विपक्षी दलों को साथ लाने में मदद मिलेगी: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की ओर से निकाली गई ‘भारत जोड़ो’ यात्रा एक अलग कवायद है, लेकिन इससे विपक्षी एकजुटता में मदद मिलेगी। कन्याकुमारी से शुरू की गई अपनी पदयात्रा के दूसरे दिन उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि उनकी इस यात्रा का मकसद लोगों यह बताना है कि भारत बदल गया है और देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में एक नजरिये को थोपा जा रहा है। 

गुजरात के राज्यपाल ने कहा- भगवान खुश होंगे अगर किसान प्राकृतिक खेती अपनाते

यह पूछे जाने पर क्या उनकी इस यात्रा से विपक्षी एकजुटता को बल मिलेगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस यात्रा से विपक्ष को साथ लाने में मदद मिलेगी, लेकिन यह यात्रा एक अलग कवायद है।’’ उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यह विपक्षी दलों की जिम्मेदारी है कि वे साथ आएं। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हर राजनीतिक दल की भूमिका है। सिर्फ कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी नहीं है। इसमें हर पार्टी की भूमिका है और इसको लेकर बातचीत चल रही है।’’ 


 

comments

.
.
.
.
.